ENG vs IND: शुभमन गिल 430, भारत के 1014 रन, एजबेस्टन में टूटे दर्जनों टेस्ट रिकॉर्ड

खेल के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 162 गेंदों में 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि जडेजा ने नाबाद रहते हुए 69 रन जोड़े। इससे पहले पंत और केएल राहुल ने क्रमश: 65 और 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

By रुस्तम राणा | Updated: July 5, 2025 23:51 IST2025-07-05T23:51:39+5:302025-07-05T23:51:39+5:30

ENG vs IND, 2nd Test Shubman Gill 430, India 1014 - Records fall by the dozen at Edgbaston | ENG vs IND: शुभमन गिल 430, भारत के 1014 रन, एजबेस्टन में टूटे दर्जनों टेस्ट रिकॉर्ड

ENG vs IND: शुभमन गिल 430, भारत के 1014 रन, एजबेस्टन में टूटे दर्जनों टेस्ट रिकॉर्ड

googleNewsNext

ENG vs IND, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के दर्जनों रिकॉर्ड टूटे। एजबेस्टन में खेले जा रहे चौथे दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इतना ही नहीं, चौथे दिन ही इंग्लैंड जब अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरा तो चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 72 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। 

चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 162 गेंदों में 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि जडेजा ने नाबाद रहते हुए 69 रन जोड़े। इससे पहले पंत और केएल राहुल ने क्रमश: 65 और 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत दूसरी पारी में 400 से अधिक स्कोर बनाने में सफल रहा।

गिल ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में दोहरा शतक (269 रन) जड़ा, तो दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेलकर अपनी क्लास दिखाई। इस प्रकार उन्होंने एक टेस्ट में 430 रन बनाए हैं। ये टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं, जो 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ़ ग्राहम गूच द्वारा बनाए गए 456 रन से पीछे हैं। 

कुल मिलाकर, आज तक पाँच बल्लेबाज़ों ने टेस्ट में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिनमें से चार ने टीम की कप्तानी करते हुए रन बनाए हैं, कुमार संगकारा अपवाद हैं। सुनील गावस्कर ने इससे पहले 1971 में पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ 344 रन बनाए थे।

किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच के कुल रन

456 रन (पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन) ग्राहम गूच (इंग्लैंड) भारत लॉर्ड्स, 1990
430 रन (पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161* रन) शुभमन गिल (भारत) इंग्लैंड एजबेस्टन, 2025
426 रन (पहली पारी में 334* और दूसरी पारी में 92 रन) मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान पेशावर, 1998
424 रन (पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 105 रन) कुमार संगकारा (श्रीलंका) बांग्लादेश चटगाँव, 2014
400 रन (पहली पारी में 400* , डीएनबी) ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड सेंट जॉन्स, 2004

गिल के 430 रन प्रथम श्रेणी के खेल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया नौवां सर्वोच्च स्कोर है, और दिसंबर 1948 में पुणे में काठियावाड़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए भाऊसाहेब निंबालकर के 443 रन के बाद किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। यह 2019 में कोलंबो (PSS) में नोंडेस्क्रिप्ट्स CC के लिए एंजेलो परेरा के 432 रन के बाद 21वीं सदी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

नौ बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक दर्ज किया है, गिल इस सूची में सबसे नए नाम हैं। इससे पहले भारत के लिए केवल सुनील गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था और इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा पहला मामला है। इसके अलावा, गिल इंग्लैंड में और टीम की कप्तानी करते हुए ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, इससे पहले 1990 में लॉर्ड्स में गूच ने ऐसा किया था।

गिल एलन बॉर्डर के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में 150 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए, जिन्होंने 1980 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था (150* और 153)।

भारतीय कप्तान एक ही प्रथम श्रेणी मैच में 250 और 150 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए, ध्रुव शौरी के साथ, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022/23 के दौरान गुवाहाटी में असम के खिलाफ दिल्ली के लिए 252* और 150* रन बनाए थे।

कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में गिल ने तीन शतक लगाए, जो खेल के इतिहास में संयुक्त रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन शतक लगाए थे। सात अन्य खिलाड़ियों ने तीन-तीन शतक लगाए: विजय हजारे, जैकी मैकग्ल्यू, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, एलेस्टेयर कुक, स्टीवन स्मिथ और धनंजय डी सिल्वा।

गिल द्वारा बनाए गए 585 रन अब भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। कोहली ने पहले यह रिकॉर्ड बनाया था: 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के तौर पर दो टेस्ट मैचों में 449 रन।

गिल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले गावस्कर ने वेस्टइंडीज (कोलकाता, 1978) और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2014) के खिलाफ शतक बनाया था। वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984/85 (घरेलू) में और राहुल द्रविड़ ने 2002 और 2011 (विदेशी) में ऐसा किया था।

गिल ने इस टेस्ट में 11 छक्के लगाए, यह संख्या भारतीयों में केवल रोहित शर्मा (13 बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापत्तनम, 2019) और यशस्वी जायसवाल (12 बनाम इंग्लैंड, राजकोट, 2024) के पास है।

भारत ने 1000 का आंकड़ा छुआ

इस टेस्ट की दोनों पारियों में भारत द्वारा बनाए गए 1014 रन किसी भी मैच में चौथे सबसे अधिक रन हैं, जो 2003/04 में सिडनी में बनाए गए 916 रनों से कहीं बेहतर है।

टेस्ट मैच में 1000 से ज़्यादा टीम का स्कोर

1121 रन इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930 ड्रा
1078 रन पाकिस्तान बनाम भारत, फ़ैसलाबाद, 2006 ड्रा
1028 रन ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934 जीता
1014 रन भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025 -
1013 रन ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969 जीता
1011 रन दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939 ड्रा

यह चौथी बार था जब भारत ने टेस्ट की दोनों पारियों में 400 से ज़्यादा रन बनाए; इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान (कोलकाता, 2004), श्रीलंका (अहमदाबाद, 2009) और इंग्लैंड (राजकोट, 2024) के खिलाफ़ ऐसा किया था। कुल मिलाकर, यह टेस्ट मैच में किसी टीम द्वारा किया गया 13वाँ ऐसा मौका था।

भारत ने साझेदारी के रिकॉर्ड तोड़े

गिल टेस्ट मैच में चार शतकीय साझेदारियों में शामिल होने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए, उनसे पहले हनीफ मोहम्मद (बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958), ग्राहम गूच (बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990), मार्क टेलर (बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998) और जो रूट (बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2016) ने शतकीय साझेदारियां कीं।

गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टेस्ट की दोनों पारियों में 150 से अधिक की साझेदारी की, जो खेल के इतिहास में ऐसा करने वाली चौथी जोड़ी बन गई। पिछली तीन जोड़ियां पॉल गिब और एडी पेन्टर (184 और 168 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 1938), जो बर्न्स और डेविड वार्नर (161 और 237 बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिसबेन, 2015) और धनंजय डी सिल्वा और कामिंडू मेंडिस (202 और 173 बनाम बांग्लादेश, सिलहट, 2024) थीं। 

यह काफी रिकॉर्ड तोड़ने वाला टेस्ट रहा है। इससे पहले दूसरे दिन गिल ने भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड टेस्ट स्कोर दर्ज किया, इससे पहले जैमी स्मिथ ने छह शून्य वाली पारी में इंग्लैंड की ओर से जवाबी पारी खेली थी।

Open in app