Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव बाहर

Duleep Trophy 2024: भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल के शुरू में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं और वह भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के खिलाफ होने वाले पहले दौर के मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2024 06:35 PM2024-09-04T18:35:17+5:302024-09-04T18:37:58+5:30

Duleep Trophy 2024 Prasidh Krishna, Ishan Kishan and Suryakumar Yadav out looks doubtful play first round due hamstring injury | Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव बाहर

file photo

googleNewsNext
Highlightsकेएस भरत पहले दौर में भारत डी के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण दलीप ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए लगी हाथ में चोट के कारण पहले दौर का मैच नहीं खेलेंगे।

Duleep Trophy 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण गुरुवार को यहां दलीप ट्राफी के पहले दौर में खेलना संदिग्ध लग रहा है। किशन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत डी में शामिल किया गया है जो पहले दौर में अनंतपुर में भारत सी से भिड़ेगी। पता चला है कि किशन को हाल में कोयंबटूर में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोट लग गई थी। संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल करने की बात भी चल रही थी लेकिन पूरी उम्मीद है कि केएस भरत पहले दौर में भारत डी के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। किशन अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे हैं।

भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल के शुरू में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं और वह भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के खिलाफ होने वाले पहले दौर के मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे। कई मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण दलीप ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए लगी हाथ में चोट के कारण पहले दौर का मैच नहीं खेलेंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बीमार होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जबकि आल राउंडर रविंद्र जडेजा को भारत बी ने रिलीज कर दिया है लेकिन इसका कारण पता नहीं है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारत बी में सिराज की जगह लेंगे जबकि पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव भारत सी में मलिक के स्थान पर उतरेंगे।

Open in app