Duleep Trophy 2022: पहली पारी में बढ़त, उत्तर और पश्चिम क्षेत्र दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, जायसवाल, रहाणे और साव चमके

Duleep Trophy 2022: पूर्व क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए थे। उत्तर क्षेत्र में मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह चार विकेट पर 333 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2022 08:34 PM2022-09-11T20:34:35+5:302022-09-11T20:35:38+5:30

Duleep Trophy 2022 West & North Zones advance to semifinals on basis of first-innings lead Yashasvi Jaiswal 228, Ajinkya Rahane 207 and Prithvi Shaw 113 runs | Duleep Trophy 2022: पहली पारी में बढ़त, उत्तर और पश्चिम क्षेत्र दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, जायसवाल, रहाणे और साव चमके

यशस्वी जायसवाल (228) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 207) के दोहरे शतकीय पारी के अलावा पृथ्वी साव की 113 रन की पारी के दम पर दो विकेट पर 590 रन पर पारी घोषित की थी।

googleNewsNext
Highlightsपश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर क्षेत्र पर पहली पारी की बड़ी बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। दूसरी पारी में 64.3 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 623 रन की कर ली थी।पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली पारी 235 रन पर सिमटी।

Duleep Trophy 2022: युवा सलामी बल्लेबाज यश धुल के बड़े शतक की मदद से उत्तर क्षेत्र ने पूर्व क्षेत्र के खिलाफ रविवार को यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

धुल ने 193 रन बनाए जबकि ध्रुव शोरे (81), हिमांशु राणा (81) और कप्तान मनदीप सिंह (63) ने अर्धशतक जमाए जिससे उत्तर क्षेत्र में आखिरी सात विकेट 66 रन के अंदर गंवाने के बावजूद 545 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 148 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

पूर्व क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए थे। उत्तर क्षेत्र में मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह चार विकेट पर 333 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हिमांशु और मनदीप के बीच 131 रन की साझेदारी टूटने के बाद उत्तर क्षेत्र की पारी सिमटने में देर नहीं लगी।

पूर्व क्षेत्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 86 रन देकर पांच विकेट लिए । जब मैच ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला किया गया तब पूर्व क्षेत्र ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 102 रन बनाए थे। उसकी पारी का आकर्षण अभिषेक पोरल (नाबाद 50) का अर्धशतक रहा।

पूर्वोत्तर के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर पश्चिम क्षेत्र सेमीफाइनल में

पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर क्षेत्र पर पहली पारी की बड़ी बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। पश्चिम क्षेत्र ने दिन का खेल को रोके जाते समय शनिवार को दूसरी पारी में 64.3 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 623 रन की कर ली थी।

इस समय हरफनमौला अतित सेठ 102 और जयदेव उनादकट एक रन बनाकर खेल रहे थे। टीम के लिए शम्स मुलानी ने 97 रन की पारी खेली। मैच के आखिरी दिन रविवार को दूसरी पारी में 12 रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए टीम ने राहुल त्रिपाठी (24) और हार्दिक तामोरे (24) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया।

इन दोनों को दिप्पू संगमा (70 रन पर तीन विकेट) ने चलता किया। चिराग जानी (चार रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और विश्वोर्जित सिंह (39 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 65 रन था। इसके बाद सेठ और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया।

मुलानी ने 115 गेद की पारी में 12 चौके लगाये तो वही प्रथम श्रेणी में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले सेठ ने 101 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले पश्चिम क्षेत्र ने मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (228) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 207) के दोहरे शतकीय पारी के अलावा पृथ्वी साव की 113 रन की पारी के दम पर दो विकेट पर 590 रन पर पारी घोषित की थी। पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली पारी 235 रन पर सिमटी। पश्चिम क्षेत्र ने इसके बाद फॉलोऑन कराने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Open in app