दिल्ली प्रीमियर लीग 2024: 11 गेंद शेष और 140 रन का लक्ष्य हासिल, वेस्ट दिल्ली लायंस को 6 विकेट से हराकर पुरानी दिल्ली 6 ने चौथी जीत दर्ज की

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024: पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह ने चार विकेट लेकर वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2024 06:49 PM2024-09-01T18:49:45+5:302024-09-01T18:50:13+5:30

dpl 2024 delhi 11 balls remaining target 140 runs achieved Old Delhi 6 registered their fourth win defeating West Delhi Lions by 6 wickets | दिल्ली प्रीमियर लीग 2024: 11 गेंद शेष और 140 रन का लक्ष्य हासिल, वेस्ट दिल्ली लायंस को 6 विकेट से हराकर पुरानी दिल्ली 6 ने चौथी जीत दर्ज की

file photo

googleNewsNext
Highlightsवेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से कृष यादव ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।अगला मुकाबला सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024: पुरानी दिल्ली 6 ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली लायंस को छह विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पुरानी दिल्ली 6 ने शनिवार की रात को खेले गए मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस को 139 रन पर आउट कर दिया और फिर 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। केशा दलाल ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाकर मैच विजेता पारी खेली। इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह ने चार विकेट लेकर वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।

वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से कृष यादव ने सर्वाधिक 43 रन बनाए लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इस जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका अगला मुकाबला सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।

Open in app