रणजी ट्रॉफी के इस स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर दिलीप वेंगसरकर ने जताई हैरानी, गजब का है रिकॉर्ड

दिलीप वेंगसरकर ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर हैरानी जताई है। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस साल की रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं।

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2022 12:43 PM2022-06-13T12:43:39+5:302022-06-13T12:48:58+5:30

Dilip Vengsarkar surprised at Ranji Trophy star batter Sarfaraz Khan exclusion from Team India | रणजी ट्रॉफी के इस स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर दिलीप वेंगसरकर ने जताई हैरानी, गजब का है रिकॉर्ड

दिलीप वेंगसरकर ने सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर जताई हैरानी (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को अभी तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर दिलीप वेंगसरकर ने जताई हैरानी। सरफराज खान इस साल की रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं, पिछले सीजन में भी 928 रन बनाए थे।

मुंबई: 1983 विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य रहे और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को अभी तक भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर हैरानी जताई है। 

खलीज टाइम्स के अनुसार वेंगसरकर ने कहा, 'उन्हें (सरफराज) इस समय भारत के लिए खेलना चाहिए था। उन्होंने हर बार (रणजी ट्रॉफी में) बड़े रन बनाए हैं। और अगर चयनकर्ता अभी भी उन्हें लेकर आश्वस्त नहीं हैं, तो मैं वास्तव में हैरान हूं। भारतीय टीम में आने के लिए वह और क्या कर सकते हैं? हर साल उन्होंने मुंबई के लिए 800 से ज्यादा रन बनाए हैं।'

वेंगसरकर ने सरफराज की बेहतरीन पारियों का हवाला देते हुए बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर सवालों को भी दरकिनार किया। वेंगसरकर ने कहा, 'मैंने उसे 12 साल की उम्र से देखा है। वह एक स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर है। वह हमेशा सफलता का भूखा रहता है। वह बहुत फिट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह लंबी पारी खेल सकता है।'

बता दें कि मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस साल की रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में अपना प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाए रखा है। सरफराज ने इस साल की रणजी ट्रॉफी में पिछले तीन लीग मैचों में 165, 63, 48 और 275 का स्कोर बनाया था। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई की क्वार्टरफाइनल जीत में भी 153 रन बनाए। 

पिछले सीजन में, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 928 रन बनाए थे और उनका प्रथम श्रेणी औसत 80.42 है। उनके पास हर प्रथम श्रेणी शतक को 150 या उससे अधिक के स्कोर में बदलने का भी एक शानदार रिकॉर्ड है।

वेंगसरकर ने कहा कि सरफराज भारतीय मध्यक्रम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे क्योंकि वह अपने खेल में बदलाव लाकर स्कोरबोर्ड को चलाए रखना जानते हैं। वेंगसरकर ने कहा, 'वह अपने खेल में बदलाव लाना जानते हैं। आपको स्कोरिंग दर में तेजी लाने के लिए किसी की जरूरत है तो भी उसके जैसा बल्लेबाज टीम की मदद करता है क्योंकि वह हर समय स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हैं।'

Open in app