DDCA Elections: 3748 सदस्य करेंगे वोट, रोहन जेटली-कीर्ति आजाद में मुकाबला?, 16 दिसंबर को रिजल्ट, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर कौन लड़ रहा

Delhi and District Cricket Association: संयुक्त सचिव पद के लिए अमित ग्रोवर, कमल चोपड़ा और करनैल सिंह के बीच मुकाबला होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 6:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देडीसीए निदेशक बनने के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं।चार उम्मीदवारों में से दो का नाम संजय भारद्वाज है।सांसद आजाद को डीडीसीए में बदलाव का भरोसा है।

Delhi and District Cricket Association: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद के बीच मुकाबला होगा। परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। जेटली की अगुआई वाली समिति का चुनाव में मतदान करने वाले 3748 सदस्यों के बीच खासा दबदबा है। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद आजाद को डीडीसीए में बदलाव का भरोसा है।

चुनाव से पहले 65 वर्षीय आजाद ने मौजूदा पदाधिकारियों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आजाद ने बातचीत में कहा था, ‘‘परिवर्तन निरंतर होता है। अगर कोई बदलाव नहीं है तो जीवन में कुछ भी नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है। लोग बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव आने वाला है।’’ हालांकि एक मौजूदा पदाधिकारी ने कहा कि जेटली का पैनल आसानी से चुनाव जीत जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​हम देखते हैं, यह कोई मुकाबला नहीं है। रोहन के नेतृत्व वाला पैनल आसानी से जीत जाएगा।’’ उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार बंसल, शिखा कुमार और सुधीर कुमार अग्रवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिलचस्प बात यह है कि सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे चार उम्मीदवारों में से दो का नाम संजय भारद्वाज है।

जो पूर्व सचिव विनोद तिहाड़ा और अशोक शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। कोषाध्यक्ष बनने की दौड़ में तीन उम्मीदवार हैं जिनमें गुरप्रीत सरीन, हरीश सिंगला और राजन गोयल शामिल हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए अमित ग्रोवर, कमल चोपड़ा और करनैल सिंह के बीच मुकाबला होगा। डीसीए निदेशक बनने के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

टॅग्स :बीसीसीआईअरुण जेटलीरोहन जेटली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या