DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने ज्यादातर मैचों में टीम की बल्लेबाजी का बोझ उठाया है लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने के कारण वह खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए भी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कमजोर दिखती है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 29, 2023 06:57 PM2023-04-29T18:57:13+5:302023-04-29T19:10:29+5:30

DC vs SRH: Sunrisers Hyderabad won the toss and elected to bat, here's the playing 11 of both the teams | DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीचदोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैंसनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी

DC vs SRH: आईपीएल 2023 में दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अंकतालिका में हैदराबाद 9वें पर तो दिल्ली 10वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। जीत से दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बची रहेगी।

कैसी है पिच, मौसम का हाल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हां पर टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर मौकों पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। मैच में ओस की भूमिका भी अहम होगी। हालांकि दिल्ली में मैच से एक दिन पहले ही मौसम बदल गया। आज के मैच के दौरान भी बादल छाए रहेंगे। 

सलामी बल्लेबाजी दिल्ली की समस्या

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने ज्यादातर मैचों में टीम की बल्लेबाजी का बोझ उठाया है लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने के कारण वह खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने अब तक निराश किया है। हालांकि कोच पोंटिंग अब भी उनके समर्थन में हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 6 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया था। उनकी जगह पिछले मैच में फिल साल्ट को लाया गया। हालांकि वह भी डक पर आउट हो गए।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी भी कमजोर

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए भी  सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कमजोर दिखती है। सनराइजर्स की टीम पिछले मुकाबले के ज्यादातर समय तब मैच को जीतने की स्थिति में थी। टीम को हालांकि धीमी शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा। अगर आज के मैच में सनराइजर्स को दो प्वाइंट हासिल करने हैं तो किसी एक बल्लेबाज को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (c), फिलिप साल्ट (w), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

Open in app