मोहम्मद शमी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा की

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 14:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर शमी के साथ तस्वीर भी साझा की। शमी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुलाकात की। शमी आज लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल मैच के सिलसिले में राजधानी में हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।’’

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर शमी के साथ तस्वीर भी साझा की। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में शमी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।

मोहम्मद शमी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं सीएम योगी सर का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझसे मिलने के लिए समय निकाला। आपकी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन अमूल्य है और मैं हमारी चर्चाओं के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला।

हमारी चर्चाएँ दृष्टि, नेतृत्व और हमारे राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित अंतर्दृष्टि से समृद्ध थीं। सीएम ने विकास के लिए एक सम्मोहक रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया। समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है।

 जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना आश्वस्त करने वाला है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूँ। साथ मिलकर, हम दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथIPLआईपीएल 2025मोहम्मद शमीलखनऊसनराइजर्स हैदराबादलखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या