Highlights23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जायें।प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है।डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है।
Champions Trophy: पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिये लंदन के आर्थोपीडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है, लेकिन एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। सईम को लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है। सईम के करीबी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जायें।
उन्होंने कहा ,‘अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते, लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जायेंगे तो चयनकर्ता और पीसीबी जोखिम उठाने को तैयार हैं।’ पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक मिलेगी लेकिन प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है।