Champions Trophy: पाकिस्तान को 05 विकेट से हराकर फाइनल में भारत?, 138 पर ढेर कर 12 गेंद पहले मारी बाजी

Champions Trophy: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 04:33 PM2025-01-17T16:33:00+5:302025-01-17T16:35:18+5:30

Champions Trophy India defeated Pakistan 5 wickets final Divyang Champions Trophy in Sri Lanka India top points table 4 consecutive wins Pakistan scored 138 runs | Champions Trophy: पाकिस्तान को 05 विकेट से हराकर फाइनल में भारत?, 138 पर ढेर कर 12 गेंद पहले मारी बाजी

file photo

googleNewsNext
Highlightsजितेंद्र वीएन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये।भारत को अब शनिवार को इंग्लैंड से खेलना है।भारत ने सिर्फ 18 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना लिये।

Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर श्रीलंका में चल रही दिव्यांग चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। लगातार चार जीत के साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाये।

भारत के लिये जितेंद्र वीएन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नरेंद्र मंगौर और सन्नी को एक एक विकेट मिला। पाकिस्तान के लिये सैफुल्लाह ने 51 गेंद में 58 रन बनाये । भारत के लिये राजेश कुमार ने 52 गेंद में दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये । भारत ने सिर्फ 18 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना लिये। भारत को अब शनिवार को इंग्लैंड से खेलना है।

Open in app