Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को तिहरा झटका?, ऑलराउंडर मिशेल मार्श के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस- जोश हेजलवुड बाहर!, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया खुलासा

Champions Trophy 2025: किसी भी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 5, 2025 01:08 PM2025-02-05T13:08:23+5:302025-02-05T13:09:12+5:30

Champions Trophy 2025 live score Triple blow Australia all-rounder Mitchell Marsh fast bowler Pat Cummins Josh Hazlewood out Chief coach Andrew McDonald revealed | Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को तिहरा झटका?, ऑलराउंडर मिशेल मार्श के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस- जोश हेजलवुड बाहर!, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया खुलासा

file photo

googleNewsNext
Highlightsजोश हेज़लवुड की फिटनेस को लेकर भी संदेह है।कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में लिया है।

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तिहरा झटका लगा है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ में तकलीफ के कारण अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है और अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टीम से बाहर हो गए हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होने की "बेहद संभावना नहीं" है। जबकि जोश हेज़लवुड की फिटनेस को लेकर भी संदेह है। कमिंस और हेज़लवुड दोनों को टीम में शामिल किया था।

मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है। अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है।

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी।

आईसीसी ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘‘पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे। कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है।’’ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में मार्श की चोट के बारे में जानकारी दी और कहा कि उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार मार्श का आईपीएल में भी खेलना संदिग्ध है। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में लिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘मिशेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियन ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। पिछले कुछ सप्ताह में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था और उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी समय लगेगा। राष्ट्रीय चयन समिति उनके स्थान पर नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी।’’

Open in app