IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो जारी कर याद दिलाई भारत की शर्मनाक पारी, 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भारतीय टीम को चिढ़ाते हुए दिसंबर 2020 का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

By रुस्तम राणा | Published: February 6, 2023 08:35 PM2023-02-06T20:35:29+5:302023-02-06T20:37:49+5:30

Border-Gavaskar Trophy Australia released video and reminded India's embarrassing innings, Team India was all out for 36 runs | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो जारी कर याद दिलाई भारत की शर्मनाक पारी, 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो जारी कर याद दिलाई भारत की शर्मनाक पारी, 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर अकाउंट में भारतीय टीम को चिढ़ाते हुए दिसंबर 2020 का वीडियो शेयर कियाइस मुकाबले में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी इस मैच को ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम ने बड़े अंतर से जीता था

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कंगारू टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने भारत की एक शर्मनाक पारी की याद दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भारतीय टीम को चिढ़ाते हुए दिसंबर 2020 का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ था। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि दूसरी पारी में इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच बड़े अंतर से जीता था।

वहीं‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ पर जारी एक अन्य वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत दौरे की चुनौतियों के बारे में बात की। इस वीडियो में स्मिथ ने कहा, ‘‘ श्रृंखला की बात छोड़िये, भारत में टेस्ट जीतना भी चुनौतीपूर्ण है। हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो यह काफी बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि अगर आप भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतते है तो यह एशेज जीत से बड़ी सफलता है।’’ 

अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली एशेज का हिस्सा बनना शानदार था लेकिन भारत जाना और भारत को भारत में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है।  मैं दौरे के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा एक कठिन परीक्षा होती है। इस दौरे पर मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खुद को परखने के लिए तैयार हूं।’’ 

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘‘ काफी समय हो गया जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की हो। विश्व क्रिकेट में यह हर किसी का लक्ष्य भारत में कोशिश करना और जीतना होता है।’’ उनके साथी तेज गेंदबाज और चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘‘ भारत में श्रृंखला जीतना किसी भी टीम के लिए सिर पर ताज के समान है।’’ 

स्टार्क और उनके कप्तान तेज पैट कमिंस भारत में और इस साल के अंत में इंग्लैंड में एशेज जीतने की कोशिश कर रहे है। स्टार्क ने कहा, ‘‘अगर हम भारत दौरे और इंग्लैंड दौरे पर एशेज में जीत दर्ज करते हैं तो यह शानदार उपलब्धि होगी। कमिंस ने कहा, ‘‘ भारत में श्रृंखला जीतना इंग्लैंड में एशेज जीतने की तरह है। मैं हालांकि इसे एशेज से बड़ी उपलब्धि मानूंगा। अगर हम यहां जीतते हैं तो यह करियर की बड़ी उपलब्धि होगी।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app