Border-Gavaskar series: भारतीय खिलाड़ी रहे अलर्ट, तीसरे टेस्ट में ‘बाउंसर्स’ अटैक?, पैट कमिंस ने कहा- एडीलेड के बाद ब्रिसबेन का बारी

Border-Gavaskar series: पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास के साथ सामना करने वाले अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ की जो पर्थ टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाये थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2024 05:43 PM2024-12-13T17:43:47+5:302024-12-13T17:45:13+5:30

Border-Gavaskar series live bgt 2024-25 Pat Cummins said Indian players alert Bouncers attack in third test After Adelaide Brisbane's turn | Border-Gavaskar series: भारतीय खिलाड़ी रहे अलर्ट, तीसरे टेस्ट में ‘बाउंसर्स’ अटैक?, पैट कमिंस ने कहा- एडीलेड के बाद ब्रिसबेन का बारी

file photo

googleNewsNext
Highlightsएडीलेड में यह असरदार रहा और मुझे यकीन है कि तीसरे टेस्ट में भी काम करेगा।हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और इसके लिये तैयार रहते हैं। खिलाड़ी हर चुनौती का सामना करने को तत्पर रहते हैं, चाहे हालात जो हों।

Border-Gavaskar series: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एडीलेड टेस्ट के बाद अब यहां तीसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों को ‘बाउंसर्स’ से परेशान करने की चेतावनी दी है । आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों खासकर कमिंस ने एडीलेड में गुलाबी गेंद टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया । आस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट दस विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की । कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘एडीलेड टेस्ट में यह रणनीति कारगर रही । यह प्लान बी के रूप में हमेशा जेहन में रहता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर यह वाकई उन्हें असहज बना रहा था तो हम इसे प्लान ए भी बना सकते हैं । एडीलेड में यह असरदार रहा और मुझे यकीन है कि तीसरे टेस्ट में भी काम करेगा ।’’

कमिंस ने जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास के साथ सामना करने वाले अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ की जो पर्थ टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाये थे। उन्होंने कहा ,‘‘ हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और इसके लिये तैयार रहते हैं। हमारे खिलाड़ी हर चुनौती का सामना करने को तत्पर रहते हैं, चाहे हालात जो हों।’’

अनुभवी स्टीव स्मिथ ने अभी तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन कमिंस को यकीन है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ वह नेट्स पर अच्छा कर रहा है । मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा । वह काफी अनुभवी है और अच्छी पारी ज्यादा दूर नहीं है ।’’

हरफनमौला मिचेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिये आक्रामक खेलने की रणनीति अपनाने को कहा था लेकिन कमिंस ने कहा कि बल्लेबाजी रणनीति व्यक्तिगत पसंद का मामला है । उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेविस और मिच स्वाभाविक तौर पर स्ट्रोक्स खेलने वाले बल्लेबाज हैं । गाबा पर पहले दिन से दूसरा या तीसरा दिन अलग होगा लिहाजा अपनी ताकत पर खेलना जरूरी है ।

ट्रेव ने पिछले सप्ताह यही किया ।’’ कमिंस ने स्वीकार किया कि कप्तान होने के नाते उन पर हमेशा दबाव होगा लेकिन उन्होंने कहा कि इस दबाव के साथ जीना उन्होंने सीख लिया है । उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट खेलते समय हमेशा दबाव रहता है । कप्तान होने पर काफी जिम्मेदारी आप पर होती है । इसमें कोई नयी बात नहीं है । पर्थ टेस्ट में हम अच्छा नहीं खेल सके और आलोचना लाजमी थी । कुछ सही थी तो कुछ नहीं लेकिन आपको पता है कि जो सही नहीं है, उसे खारिज किया जा सकता है ।’’ 

Open in app