Border-Gavaskar series: राहुल को जायसवाल में अपनी झलक दिखती है?, 2014-15 की सीरीज में एमसीजी में डेब्यू कर...

Border-Gavaskar series: सिडनी में दूसरी पारी में राहुल नर्वस दिखे थे, जहां मुरली विजय के साथ एक घंटा बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2024 04:41 PM2024-12-04T16:41:31+5:302024-12-04T16:45:18+5:30

Border-Gavaskar series live bgt 2024-25 Lokesh Rahul sees glimpses himself 22-year-old Yashasvi Jaiswal making his MCG debut in the 2014-15 series | Border-Gavaskar series: राहुल को जायसवाल में अपनी झलक दिखती है?, 2014-15 की सीरीज में एमसीजी में डेब्यू कर...

photo-bcci

googleNewsNext
Highlightsराष्ट्रीय टीम के सीनियर साथी विजय ने साथ निभाई थी।201 रन की साझेदारी की थी जो भारतीय रिकॉर्ड है।जैसा कि मैं 10 साल पहले था, पहली बार पारी का आगाज कर रहा था।

Border-Gavaskar series: लोकेश राहुल को 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल में अपनी झलक दिखती है जो अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसी स्थिति में नजर आ रहे हैं जैसे वह 10 वर्ष पूर्व अपनी शुरुआती ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। राहुल ने 2014-15 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पदार्पण करते हुए छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और तीन तथा एक रन की पारी खेली थी। उन्होंने हालांकि अगले ही मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में जोरदार वापसी करते हुए सिडनी में 110 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा था।

सिडनी में दूसरी पारी में राहुल नर्वस दिखे थे जहां उन्होंने मुरली विजय के साथ एक घंटा बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए थे। राहुल जायसवाल के साथ वही भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं जो पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय टीम के सीनियर साथी विजय ने उनके साथ निभाई थी।

राहुल और जायसवाल ने पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारी का आगाज करते हुए 201 रन की साझेदारी की थी जो भारतीय रिकॉर्ड है। जायसवाल ने पर्थ में शतक जड़ा था जबकि राहुल ने 77 रन बनाए थे। जायसवाल के साथ अपनी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘मैंने उसमें खुद को देखा, जैसा कि मैं 10 साल पहले था, पहली बार पारी का आगाज कर रहा था।

बहुत सारे संदेह, सारी घबराहट और आप अपने खेल पर संदेह करते रहते हैं और आपके दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है और इसलिए आप बस इतना कर सकते हैं कि चीजों को धीमा करने की कोशिश करें, कुछ गहरी सांसें लेने की कोशिश करें।’’ राहुल ने सिडनी में अपने टेस्ट शतक को याद करते हुए कहा, ‘‘यही बात मेरे साथी सलामी जोड़ीदार (मुरली विजय) ने मुझे कही थी, मैंने बस उसे यही बताया।’’

Open in app