Border-Gavaskar series: टेस्ट खेलने की लालसा अब भी अंदर?, 7 साल से ‘बैगी ग्रीन’ नहीं पहनी, ग्लेन मैक्सवेल को इस बात का मलाल

Border-Gavaskar series: ‘मेरा मानना है कि अगर मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ दिया तो यह उस युवा ग्लेन मैक्सवेल के साथ अन्याय होगा जिसने बचपन से ही किसी भी कीमत पर बैगी ग्रीन कैप पहनने का सपना देखा था।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2024 02:40 PM2024-10-26T14:40:56+5:302024-10-26T14:41:40+5:30

Border-Gavaskar series  Glenn Maxwell regrets this desire play Test still there Haven't worn 'baggy green' for 7 years | Border-Gavaskar series: टेस्ट खेलने की लालसा अब भी अंदर?, 7 साल से ‘बैगी ग्रीन’ नहीं पहनी, ग्लेन मैक्सवेल को इस बात का मलाल

file photo

googleNewsNext
Highlightsआखिरी टेस्ट में 2017 में ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान खेला था।जब अब भी उम्मीद की किरण बनी हुई है, तो मैं यह सपना देखता रहूंगा।जब मैं बड़ा हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में ही खेलना चाहता था।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट के स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने भले ही सात साल से ‘बैगी ग्रीन’ नहीं पहनी हो, लेकिन इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की लालसा अब भी उनके अंदर है और अगर वह अपने इस सपने को त्याग देते हैं तो यह उस युवा मैक्सवेल के साथ अन्याय होगा जिसने लंबे प्रारूप में खेलने का सपना देखा था। मैक्सवेल ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है लेकिन वह अभी तक केवल सात टेस्ट मैच भी खेल पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट में 2017 में ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान खेला था।

मैक्सवेल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘‘ मेरा मानना है कि अगर मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ दिया तो यह उस युवा ग्लेन मैक्सवेल के साथ अन्याय होगा जिसने बचपन से ही किसी भी कीमत पर बैगी ग्रीन कैप पहनने का सपना देखा था।’’ उन्होंने कहा,‘‘जब अब भी उम्मीद की किरण बनी हुई है, तो मैं यह सपना देखता रहूंगा।’’

मैक्सवेल का भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम में जगह बनाना मुश्किल है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जनवरी में श्रीलंका के दौरे के लिए वह टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘जब मैं बड़ा हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में ही खेलना चाहता था।

मेरा मानना है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट में समय से थोड़ा पहले पदार्पण का मौका मिला। यह सब कुछ बहुत जल्दी हुआ और मैं नहीं जानता था कि मुझे क्या करना है। मुझे तब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का उतना अनुभव नहीं था जितना कि मैं चाहता था।’’ 

Open in app