Border-Gavaskar series: विराट कोहली पर उंगली नहीं उठाना?, पोंटिंग ने कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार वापसी करेगा!

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 09, 2024 7:28 PM

Open in App
ठळक मुद्दे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 . 0 से हराया था।विराट कोहली छह पारियों में 93 रन ही बना सके।

Border-Gavaskar series: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिये क्योंकि वह पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में दमदार वापसी कर सकते हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 . 0 से हराया । कोहली छह पारियों में 93 रन ही बना सके। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आईसीसी से कहा ,‘मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं।

आप महान खिलाड़ियों पर ऊंगली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है । आस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है । वह इस श्रृंखला में सब कुछ बदल सकता है । अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी ।’’

विराट ने इस साल की शुरूआत से छह टेस्ट में 22 . 72 की औसत से रन बनाये हैं जो 2011 में पदार्पण के बाद से उनका न्यूनतम औसत है । वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं । पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढा । इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाये । यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है । दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों ।’’

न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे। शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं ।’’

टॅग्स :रिकी पोंटिंगविराट कोहलीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या