ICC Mens T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने पीसीबी को दिया झटका?, टी20 विश्व कप में भाग नहीं टीम इंडिया, मोदी सरकार ने कहा- पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम

ICC Mens T20 World Cup 2024: भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2024 10:46 PM2024-11-19T22:46:25+5:302024-11-19T22:47:12+5:30

Blind Cricket Team T20 World Cup India pull out Pakistan after no government clearance BCCI shock PCB Modi government saidTeam will not go to Pakistan | ICC Mens T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने पीसीबी को दिया झटका?, टी20 विश्व कप में भाग नहीं टीम इंडिया, मोदी सरकार ने कहा- पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम

file photo

googleNewsNext
Highlightsअभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है।चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते।हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया।

ICC Mens T20 World Cup 2024: भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा, ‘‘हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं।’’

यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते। यादव ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है।’’

दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम फिलहाल नयी दिल्ली में ही है जहां उन्होंने विश्व कप टीम का चयन करने से पहले 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था। सरकार ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था।

यादव ने हालांकि कहा कि उनके संघ ने निर्णय को पलटने की उम्मीद में सरकारी अधिकारियों के साथ सभी तरह का संवाद खुला रखा है। यादव ने कहा, ‘‘हम अब भी नयी दिल्ली में रहकर मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं। उम्मीद है कि अंतिम समय में भी कोई अनुकूल निर्णय होगा।’’

पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह स्पष्ट कर दिया था कि भारत विश्व कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी। अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान तय समय पर ही इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और भारतीय टीम आए या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ 

Open in app