Australia A vs India A, 2nd unofficial Test: 2-0 हार से दौरे की शुरुआत?, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को झटके पर झटके, ध्रुव जुरेल ने पेश किया दावा!

Australia A vs India A, 2nd unofficial Test 2024:भारतीय टीम ने सुबह पांच विकेट पर 73 रन से पारी आगे बढ़ाई। पहली पारी में 80 रन बनाने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में 122 गेंद पर 68 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2024 03:06 PM2024-11-09T15:06:09+5:302024-11-09T15:07:15+5:30

Australia A vs India A, 2nd unofficial Test 2024 INDA 161-229 AUSA 223-169-4 Starting tour with 2-0 defeat India faces shock Border-Gavaskar Trophy Dhruv Jurel | Australia A vs India A, 2nd unofficial Test: 2-0 हार से दौरे की शुरुआत?, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को झटके पर झटके, ध्रुव जुरेल ने पेश किया दावा!

file photo

googleNewsNext
Highlightsटीम इससे पहले मैकाय में पहला अनौपचारिक टेस्ट सात विकेट से हार गई थी।भारत ए दो मैचों की सीरीज 0-2 से हार गया।ऑस्ट्रेलिया ए से 06 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Australia A vs India A, 2nd unofficial Test 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमा कर भारतीय टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया लेकिन उनके इस शानदार प्रयास के बावजूद भारत ए को शनिवार को यहां दूसरे और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ए से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से भारत ए दो मैचों की सीरीज 0-2 से हार गया। उसकी टीम इससे पहले मैकाय में पहला अनौपचारिक टेस्ट सात विकेट से हार गई थी।

भारतीय टीम ने सुबह पांच विकेट पर 73 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। पहली पारी में 80 रन बनाने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में 122 गेंद पर 68 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल हैं। जुरेल ने आउट होने से पहले नीतीश कुमार रेड्डी (38) के साथ 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

प्रसिद्ध कृष्णा (29) और तनुश कोटियन (44) ने भी अच्छी पारियां खेलकर भारत को दूसरी पारी में 229 रन तक पहुंचाया और मेजबान टीम के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। भारत ए की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए ऑफ स्पिनर कोरी रोचिसिओली ने 74 रन देकर चार विकेट लिए।

उन्हें ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (49 रन देकर तीन विकेट) और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन मैकएंड्रू (53 रन देकर दो विकेट) का भी अच्छा साथ मिला। ऑस्ट्रेलिया ए के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (37 रन देकर दो विकेट) ने पारी के पहले ओवर में ही मार्कस हैरिस और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत की उम्मीद जगाई। उन्होंने इस मैच में छह विकेट लेकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय अंतिम एकादश में जगह बनाने का दावा भी ठोका।

इसके बाद मुकेश कुमार ने कप्तान नाथन मैकस्वीनी (25) को विकेट के पीछे कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन कर दिया। लेकिन सैम कोंटास एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 128 गेंद पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार इस युवा बल्लेबाज ने वेबस्टर (66 गेंदों पर नाबाद 46) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस बीच ओलिवर डेविस ने 21 रन का योगदान दिया।

Open in app