Highlightsहमने ऐसा इसलिए किया ताकि चोट गंभीर नहीं हो जाये।चाय के ब्रेक से पहले दो ओवर अतिरिक्त डाले।एडीलेड में शानदार प्रदर्शन किया।
AUS VS IND Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि बाजू के खिंचाव से उबर चुके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये स्कॉट बोलैंड की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में होंगे। चोट के कारण हेजलवुड एडीलेड में पिछले सप्ताह गुलाबी गेंद का टेस्ट नहीं खेल सके थे। कमिंस ने गाबा पर होने वाले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘हेजलवुड ने कल अच्छा अभ्यास किया। उसे और मेडिकल टीम को पूरा भरोसा है कि वह बिना किसी परेशानी के खेल सकेगा।’ उन्होंने कहा कि हेजलवुड की चोट को गंभीर होने से बचाने के लिये उन्हें पर्थ टेस्ट में उनसे गेंद छीननी पड़ी। उन्होंने कहा ,‘हमने ऐसा इसलिये किया ताकि उसकी चोट गंभीर नहीं हो जाये। उसने चाय के ब्रेक से पहले दो ओवर अतिरिक्त डाले।
उसने कहा कि उसे ठीक लग रहा है लेकिन उसके बाद मैने कहा कि अब और नहीं।’ बोलैंड ने पिछले साल की एशेज सीरीज के बाद वापसी करते हुए एडीलेड टेस्ट में पांच विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में विराट कोहली का कीमती विकेट शामिल था। कमिंस ने कहा ,‘उसने एडीलेड में शानदार प्रदर्शन किया।
बदकिस्मती से पिछले 18 महीने में उसे टीम से बाहर रहना पड़ा है। इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है, वह शानदार प्रदर्शन करता है। उसके लिये बाहर रहना दुखद है लेकिन अभी सीरीज में काफी क्रिकेट खेली जानी है।’ गाबा पर जमी हरी घास अब कम हो गई है।
एक समय आस्ट्रेलिया के गढ़ रहे इस मैदान पर भारत ने 2020-21 सीरीज में टेस्ट जीतकर 1988 से चले आ रहे उसके जीत के सिलसिले को तोड़ा था। उसके बाद वेस्टइंडीज ने भी मेजबान को यहां हराया। कमिंस ने कहा ,‘मैंने कल पिच को देखा। यह अच्छी विकेट लग रही है। पिछले कुछ दिन से धूप खिली है लिहाजा मुझे नहीं लगता कि इस पर घास होगी।’