Asia Cup 2022: क्या आप चाहते हो मैं बाहर बैठा रहा रहूं, टी20 विश्वकप में विराट और रोहित से पारी आगाज करवाने के सवाल पर बोले राहुल

Asia Cup 2022: भारतीय उप कप्तान केएल राहुल का मानना है कि विराट कोहली को बड़े स्कोर बनाने के लिए पारी का आगाज करने की जरूरत नहीं है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2022 03:04 PM2022-09-10T15:04:28+5:302022-09-10T15:05:16+5:30

Asia Cup 2022 KL Rahul said on question getting Virat kohli and Rohit sharma open innings in T20 World Cup Do you want me sitting outside | Asia Cup 2022: क्या आप चाहते हो मैं बाहर बैठा रहा रहूं, टी20 विश्वकप में विराट और रोहित से पारी आगाज करवाने के सवाल पर बोले राहुल

पिछले तीन वर्षों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी और अपना रवैया नहीं बदला।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली को विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए।अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी खेली मुझे लगता है कि उससे वह बहुत खुश होंगे।पिछले तीन वर्षों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी और अपना रवैया नहीं बदला।

Asia Cup 2022: केएल राहुल तब हैरान रह गए जब उनसे पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली को विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए।

 

औपचारिक रह गए इस मैच में रोहित ने विश्राम लेने का फैसला किया था जिसके बाद कोहली ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। कोहली अगर पारी का आगाज करते हैं तो इसका मतलब होगा कि राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा जिनके टी20 में बल्लेबाजी के रवैये लेकर सवाल उठ रहे हैं।

अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है

राहुल से कोहली से पारी का आगाज करवाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उल्टा सवाल दाग दिया, ‘‘ तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं।’’ भारतीय उप कप्तान का मानना है कि कोहली को बड़े स्कोर बनाने के लिए पारी का आगाज करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘ अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।

उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। आप सभी विराट कोहली को जानते हैं। आप वर्षों से उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हों। यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो तब भी शतक जड़ सकते हैं। यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है।’’

लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रन बनाता है तो उससे टीम का भी मनोबल बढ़ता है। राहुल ने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर विराट का लंबी पारियां खेलना टीम के लिए बहुत फायदे वाला है और जिस तरह से उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी खेली मुझे लगता है कि उससे वह बहुत खुश होंगे।’’

कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खेल पर काम कर रहे थे और आज उन्हें इसका फायदा मिला। एक टीम के तौर पर प्रत्येक खिलाड़ी का क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है।’’ राहुल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी और अपना रवैया नहीं बदला।

उन्होंने कहा,‘‘ निश्चित रूप से विराट का जश्न मनाना राहत पहुंचाने वाला था। उनकी मानसिक स्थिति, रवैया या काम करने का तरीका नहीं बदला था। वह जिस तरह से मैच की तैयारियां करते थे उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।’’ राहुल ने कहा,‘‘उन्होंने आज जिस तरह की पारी खेली उससे ड्रेसिंग रूम में किसी को हैरानी नहीं हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’’

मेरी तकनीक वही है, लेकिन मेरे दिमाग में क्या चल रहा है यह समझा नहीं पाया: कोहली

विराट कोहली ने पिछले तीन वर्षों में स्वयं को काफी बदला है और इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्होंने अपना बहुप्रतीक्षित 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने के बाद मुस्कान बिखेरी और शादी की अपनी अंगूठी को चूमा। कोहली को अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन तक इंतजार करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह बहुत लंबा इंतजार था। एक बार जब उन्होंने यह इंतजार समाप्त किया तो राहत की सांस ली। उन्होंने पहले की तरह जोश में इसका जश्न नहीं मनाया। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में शतक जड़ने के बाद कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘ पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं एक महीने में 34 साल का हो जाऊंगा और गुस्से में जश्न मनाना अब अतीत की बात हो चुकी है।’’ कोहली ने गुरुवार को 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट में उनका पहला शतक है।

बस अंतर इतना था कि मेरे दिमाग में क्या कुछ चल रहा है

इससे भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। कोहली ने एशिया कप से पहले एक महीने का लंबा विश्राम लिया था और तब उन्होंने पाया कि उनकी तकनीक में कोई गड़बड़ी नहीं है और वह संभवत अपने दिमाग की उधेड़बुन को नहीं समझ पाए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे दिमाग में कई तरह की बातें चल रही थी। लोग कह रहे थे कि मैं यह गलती कर रहा हूं। मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ समय के वीडियो देखे और मेरा रवैया पहले जैसे ही था। मेरी तकनीक पहले जैसे ही थी बस अंतर इतना था कि मेरे दिमाग में क्या कुछ चल रहा है मैं उसको किसी को समझा नहीं पा रहा था।’’

कोहली ने कहा,‘‘ आखिर में एक व्यक्ति के रूप में आप जानते हैं कि आप किस स्थिति में हैं। लोगों की अपनी राय होगी लेकिन उनको यह अहसास नहीं हो सकता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।’’ कोहली ने लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया और वह भी एक ऐसे प्रारूप में जिसने उन्हें बहुत कम उम्मीद थी।

सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी की

अपने 71वें शतक से उन्होंने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाकर शीर्ष पर काबिज है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वास्तव में स्तब्ध था। इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था। कई चीजों का परिणाम है यह। टीम ने काफी मदद की।’’

कोहली ने इसका श्रेय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया जो बुरे दौर में उनके साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि बाहर बहुत सारी बातें चल रही थी। मैंने अपनी अंगूठी को चूमा। आप मुझे यहां देख रहे हैं क्योंकि एक इंसान ने मेरे लिए चीजों को सरल बनाए रखा। वह अनुष्का है। यह शतक उसको और हमारी बेटी वामिका को समर्पित है।’’

Open in app