Asia Cup 2022: साल 1984 में शुरुआत, जानें सबसे सफल टीम से लेकर सबसे सफल खिलाड़ी कौन, जानिए विजेता टीम के बारे में

Asia Cup 2022: एशिया कप का पहला संस्करण वर्ष 1984 में हुआ था। इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 21, 2022 02:36 PM2022-08-21T14:36:50+5:302022-08-21T14:39:47+5:30

Asia Cup 2022 From most successful team in history most successful player here's everything you need know Matches held 27 August to 11 September ind vs pak | Asia Cup 2022: साल 1984 में शुरुआत, जानें सबसे सफल टीम से लेकर सबसे सफल खिलाड़ी कौन, जानिए विजेता टीम के बारे में

साल 2016 में पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsसंयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी टीम एक-दूसरे से भिड़ेंगी।एशिया कप आखिरी बार साल 2018 में यूएई में खेला गया था।भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता था।

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से है। एशिया कप मुख्य रूप से कुल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप तैयारी के लिहाज से सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी टीम एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

एशिया कप का पहला संस्करणः एशिया कप का पहला संस्करण वर्ष 1984 में हुआ था। इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था। उस समय तीन टीमों ने भाग लिया था। राउंड रोबिन के दम पर भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर थी और इसी के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन का खिताब मिला।

आखिरी बार साल 2018 में यूएई में खेला गयाः एशिया कप आखिरी बार साल 2018 में यूएई में खेला गया था। इस संस्करण में भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था। साल 2016 में पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन बांग्लादेश में किया गया था।

एशिया कप में सबसे सफल टीमः टीमों की बात करें तो भारतीय टीम ने कुल 7 बार एशिया कप जीता है। भारत के बाद श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीता है। वहीं, पाकिस्तान की टीम दो बार यह खिताब जीतने में सफल रही है। अन्य टीमों ने अभी तक एक भी एशिया कप नहीं जीता है।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान कितनी बार भिड़ चुके हैं? भारत और पाकिस्तान 1984 से 2018 तक एशिया कप में 14 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। बाकी के 13 मैचों में भारत ने आठ मैच जीते और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते।

एशिया कप में सबसे सफल खिलाड़ी कौन है? एशिया कप के सबसे सफल खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 25 मैचों में 1220 रन बनाने वाले सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा सिर्फ 14 मैचों में 20.55 की औसत से 33 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए योग्यता नियम क्या हैं? मुख्य दौर में, टीमों को 2 समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के खिलाफ एक मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमें सुपर-4 में जाएंगी। सुपर-4 में हर टीम को बाकी टीम के खिलाफ एक मैच खेलना होता है।

Open in app