Andrew Flintoff 2024: ऑस्ट्रेलिया पर भारी संकट!, पूर्व दिग्गज हरफनमौला कर रहा वापसी, 79 टेस्ट, 226 विकेट और 3845 रन, एशेज में दिखाएंगे करिश्मा?

Andrew Flintoff 2024: पूर्व दिग्गज हरफनमौला एंड्रयू ‘फ्रेडी’ फ्लिंटॉफ को शनिवार को इंग्लैंड लायन्स (इंग्लैंड की ए टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 08, 2024 11:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देAndrew Flintoff 2024: एंड्रयू ‘फ्रेडी’ फ्लिंटॉफ कोचिंग के क्षेत्र में नयी शुरुआत करेंगे।Andrew Flintoff 2024: इंग्लैंड लायंस भारत ए और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगा। Andrew Flintoff 2024:  जनवरी में रेड-बॉल दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। 

Andrew Flintoff 2024: इंग्लैंड लायन्स (इंग्लैंड की ए टीम) ने पूर्व दिग्गज हरफनमौला एंड्रयू ‘फ्रेडी’ फ्लिंटॉफ को टीम का हेड कोच बनाया है। इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेलते हुए 3845 रन बनाए और इस दौरान 226 विकेट अपने नाम किए। फ्लिंटॉफ अपने समय के दिग्गज फील्डर रह चुके है। ऑस्ट्रेलिया टीम को एशेज सीरीज में बच के रहना होगा। फ्लिंटॉफ अक्टूबर में अपनी नई भूमिका शुरू करेंगे। क्रिसमस से पहले लायंस को दक्षिण अफ्रीका ले जाएंगे, फिर जनवरी में रेड-बॉल दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। लायंस भारत ए और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अपने खेल करियर को समाप्त करने के बाद से टेलीविजन चैनलों से जुड़े रहे है, लेकिन अब वह कोचिंग के क्षेत्र में नयी शुरुआत करेंगे।

फ्लिंटॉफ ने नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड लायन्स के साथ यह भूमिका निभाने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। यह देश की कुछ बेहतरीन उभरती प्रतिभाओं के साथ काम करने और पुरुषों टीम के भविष्य को आकार देने में मदद करने का एक शानदार अवसर है।

फ्लिंटॉफ को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों के साथ-साथ भारत ए और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले सत्र में होने वाले मुकाबलों की जिम्मेदारी दी गयी है। पिछले साल क्रिकेट में वापसी के बाद से 46 साल के फ्लिंटॉफ टी20 विश्व कप में सहायक कोच रहे हैं। उन्होंने ‘द हंड्रेड’ में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का मार्गदर्शन किया।

वह श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक की जगह ले रहे हैं। इंग्लैंड के सबसे महान हरफनमौला खिलाड़ियों में शामिल फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले है। वह 2005 में एशेज श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि फ्लिंटॉफ ‘‘ बेहतरीन क्षमता वाले आवेदकों के समूह में से उत्कृष्ट उम्मीदवार थे।’’

ईसीबी पुरुष प्रदर्शन निदेशक एड बर्नी ने कहा, ‘‘एंड्रयू (फ्लिंटॉफ) अपने प्रेरणादायक नेतृत्व, कोचिंग विशेषज्ञता और खेल की गहरी समझ के कारण सभी उम्मीदवारों में सर्वश्रेष्ठ थे।’’ फ्लिंटॉफ अक्टूबर में अपनी इस भूमिका को शुरू करेंगे और आगामी वर्ष तक कार्यभार संभालेंगे। ईसीबी का लायन्स कार्यक्रम युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को विकसित करने में मदद करता है। 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या