रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: November 27, 2021 09:09 PM2021-11-27T21:09:24+5:302021-11-27T21:09:24+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 नवंबर भाषा की अलग-अलग फाइल से शनिवार की रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि35 वायरस चौथी लीड बैठक मोदी

‘ओमीक्रोन’ के मद्देनजर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की जरूरतः मोदी

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता जताई और संभावित खतरों के मद्देनजर अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को भी कहा।

दि56 संविधान न्यायालय दूसरी लीड राष्ट्रपति

अविवेकपूर्ण टिप्पणी संदिग्ध व्याख्याओं को जगह देती है: राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों से कहा

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को यहां कहा कि अविवेकपूर्ण टिप्पणी भले ही अच्छे इरादे से की गई हो, वह न्यायपालिका के महत्व को कम करने वाली संदिग्ध व्याख्याओं को जगह देती है। उन्होंने न्यायाधीशों से कहा कि वे अदालत कक्षों में अपनी बात कहने में अत्यधिक विवेक का प्रयोग करें।

दि30 दिल्ली एसकेएम किसान मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद तक 29 नवंबर का अपना ट्रैक्टर मार्च स्थगित किया

नयी दिल्ली: किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने संसद तक 29 नवंबर को आहूत अपने ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर दिया है और अगले महीने एक बैठक में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वि37 ब्रिटेन वायरस ओमीक्रोन लीड मामले

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि

लंदन: ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने शनिवार को कहा है कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका के चार और देशों को ब्रिटेन की ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है।

दि39 संविधान लीड रिजिजू

ऐसी स्थिति में नहीं रहा जा सकता, जहां कानूनों का क्रियान्वयन मुश्किल हो: रिजिजू

नयी दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यहां कहा कि ऐसी स्थिति में नहीं रहा जा सकता, जहां विधायिका द्वारा पारित कानूनों और न्यायपालिका द्वारा दिए गए फैसलों को लागू करना मुश्किल हो।

प्रादे84 उप्र राजनाथ भाजपा

उप्र को न बुआ चाहिए, न बबुआ चाहिए, सिर्फ बाबा चाहिए : राजनाथ

जौनपुर (उप्र): रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के बूथ प्रभारी राजनाथ सिंह ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को न बुआ (मायावती) और न बबुआ (अखिलेश यादव) चाहिए, राज्य को सिर्फ बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए।

प्रादे79 उप्र कांग्रेस-प्रियंका

हम भाजपा की लूट वाली नीति को खत्म करेंगे : प्रियंका गांधी वाद्रा

महोबा (उप्र): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे के उद्घोष के साथ कहा कि ''भाजपा की नई खनिज नीति, किसानों की दुर्दशा, पानी की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई के चलते बुंदेलखंड का बुरा हाल है।'' प्रियंका ने दावा किया कि ''हम भाजपा की लूट वाली नीति को खत्‍म करेंगे।''

प्रादे78 महाराष्ट्र नवाब मलिक रेकी

अज्ञात लोगों ने मेरे आवास की रेकी की; केंद्रीय एजेंसियां फंसाने की कोशिश कर रही हैं : नवाब मलिक

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने शनिवार को दावा किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई स्थित उनके आवास की रेकी करने का प्रयास किया और उनके तथा उनके परिजनों के बारे में जानकारी एकत्र करने की भी कोशिश की। मलिक ने आरोप लगाया कि कुछ केंद्रीय एजेंसियां उन्हें गलत मामलों में फंसाने का प्रयास कर रही हैं।

अर्थ22 एनटीपीसी बिहार

आर के सिंह, नीतीश कुमार ने बिहार में दो बिजली इकाइयों को राष्ट्र को समर्पित किया

नयी दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की बरौनी और बाढ़ में 1,160 मेगावॉट की क्षमता वाली दो बिजली इकाइयों को शनिवार को देश को समर्पित किया।

वि28 वायरस लीड विश्व स्वरूप

कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनिया भर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

द हेग: कोविड-19 महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद दुनिया बीते दिनों सामने आए वायरस के नए स्वरूपों से जूझती नजर आ रही है। वायरस का यह स्वरूप टीके के जरिये मुहैया करायी जा रही सुरक्षा को विफल करने की संभावना रखता है।

अर्थ25 इंटरनेट सरकार

लोकतांत्रिक देशों को इंटरनेट को सुरक्षित, जवाबदेह बनाने के बारे में सोचने की जरूरत: चंद्रशेखर

नयी दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि लोकतांत्रिक देशों को इंटरनेट को लेकर सुरक्षा, विश्वास और जवाबदेही तय करने के बारे में सोचने की जरूरत है, क्योंकि इंटरनेट की कोई सीमा नहीं है।

खेल21 खेल लीड भारत

अक्षर . अश्विन की फिरकी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा

कानपुर: बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट करके बढत ले ली हालांकि दूसरी पारी में मेजबान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया।

खेल25 खेल बैडमिंटन लीड भारत

सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

बाली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app