IPL Auction 2022 में अनसोल्ड रहे ये बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में 3 इंग्लिश क्रिकेटर भी मौजूद

इस बार बेंगलुरू में दो दिन तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों पर 551.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें आईपीएल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

By मनाली रस्तोगी | Published: February 14, 2022 01:22 PM2022-02-14T13:22:22+5:302022-02-14T13:30:41+5:30

10 Big Names That Went Unsold In IPL Auction 2022 | IPL Auction 2022 में अनसोल्ड रहे ये बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में 3 इंग्लिश क्रिकेटर भी मौजूद

IPL Auction 2022 में अनसोल्ड रहे ये बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में 3 इंग्लिश क्रिकेटर भी मौजूद

googleNewsNext
Highlightsबेंगलुरू में दो दिन तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गयाआईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों ने 204 खिलाड़ियों पर 551.70 करोड़ रुपये खर्च किएइस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें आईपीएल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा

IPL 2022 Mega Auction: बेंगलुरू में दो दिन तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन सबसे महंगे बिके. बता दें कि इस बार ऑक्शन में आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों ने 204 खिलाड़ियों पर 551.70 करोड़ रुपये खर्च किए. हालांकि, इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें आईपीएल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. ऐसे में जानते हैं उन नामी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल 2022 में दर्शक नहीं देख पाएंगे.

सुरेश रैना

इस बार सुरेश रैना का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 205 मैच खेलें हैं, जिनमें उनके बल्ले से कुल 32.51 के औसत से 5,528 रन निकले. मगर इस बार उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. रैना रन बनाने वालों की सूची में केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा से पीछे हैं और संयोग से उनका औसत रोहित शर्मा से बेहतर है, और सूची में उनके ऊपर के तीनों खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर स्ट्राइक रेट भी है. 

35 साल की उम्र में भी रैना अभी भी अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शायद उनके 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ने कुछ टीमों को डरा दिया होगा. सके अलावा, रैना ने 2021 सीज़न में बड़े समय के लिए संघर्ष किया, जहां 12 मैचों में उनके बल्ले से 17.77 के औसत से महज 160 रन ही निकले.

स्टीव स्मिथ

हैरानी की बात ये है कि आईपीएल ऑक्शन 2022 में ऑस्ट्रेलियाई रन-मशीन स्टीव स्मिथ को भी कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में उनका नाम भी अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. बता दें कि आईपीएल 2021 में स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था. हालांकि, पिछला साल उनके लोए ठीक-ठाक ही था. इस दौरान स्मिथ ने आठ मैचों में 25.33 के औसत और 112.59 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे. 

शाकिब अल हसन 

इस साल शाकिब अल हसन भी अनसोल्ड रहे. आईसीसी रैंकिंग में अच्छी जगह हासिल करने के बावजूद आईपीएल 2022 में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस बार कोई खरीददार नहीं मिला. बताते चलें कि केकेआर की ओर से खेलते हुए केकेआर ने आठ मैचों में महज 47 रन ही बनाए थे. यही नहीं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ चार विकेट झटके.

आदिल रशीद

इंग्लिश क्रिकेटर आदिल रशीद की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती हैं. यही नहीं, उनकी आईसीसी रैंकिंग भी काफी अच्छी है. मगर इसके बावजूद दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला है.

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज स्पिनर की उम्र अब 42 साल ही चुकी हैं और इस बार उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. ऐसे में कहा जा रहा है कि शायद ज्यादा बेस प्राइस की वजह से आईपीएल ऑक्शन 2022 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. यही नहीं, पिछले साल भी ताहिर को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 के इकॉनमी रेट से दो विकेट लिए थे.

एरोन फिंच

एरोन फिंच ने साल 2020 में आरसीबी की ओर से आईपीएल का टूर्नामेंट खेला था, जिस दौरान उन्होंने 12 मैचों में 268 रन बनाए थे. हालांकि, आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद से वो लगातार दूसरे सीजन भी अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए हैं. इस बार फिंच का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था.

डेविड मलान

1.50 करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले इंग्लिश खिलाड़ी डेविड मलान भी इस साल अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. हालांकि, बेहतरीन आईसीसी रैंकिंग होने के बावजूद उन्हें आईपीएल 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला. उन्हें पिछले साल पंजाब किंग्स 11 ने खरीदा था. मगर पंजाब की ओर से उन्होंने महज एक ही मैच खेला, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए थे. 

इयोन मॉर्गन

आईपीएल 2021 में इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में ही केकेआर फाइनल मुकाबले में पहुंची थी. हालांकि, यहां उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, मॉर्गन के बल्ले से रन नहीं निकले थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 मैचों में 11.08 की औसत से सिर्फ 133 रन बनाए. 2021 में उनके संघर्ष ने शायद उनकी अच्छी कप्तानी के बावजूद टीम्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन्हें खरीदना है या नहीं.

क्रिस लिन

क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 सीज़न से पहले 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के लिए चुना था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को मिला. हालांकि, उन्होंने 140 के स्ट्राइक-रेट से 49 रन बनाकर सबकी नज़रों में अपनी जगह बनाई थी. मगर इस बार किन्हीं कारणों से उनका चयन किसी भी टीम में नहीं हुआ.

तबरेज शम्सी

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ने भारत के खिलाफ वनडे में दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं. टी-20 प्रारूप में शम्सी दूसरे क्रम के गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी साख के बावजूद, टीमों ने आश्चर्यजनक रूप से उनमें शून्य रुचि दिखाई. इस बार उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था.

Open in app