NZ vs AUS: मार्टिन गप्टिल की विस्फोटक बल्लेबाजी, महज 11 गेंदों में जड़ दिए 52 रन, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

New Zealand vs Australia, 5th T20: न्यूजीलैंड ने सीरीज के अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया।

By अमित कुमार | Published: March 7, 2021 08:58 AM2021-03-07T08:58:00+5:302021-03-07T09:00:47+5:30

New Zealand won by 7 wkts against Australia Martin Guptill hit 71 run just 46 ball | NZ vs AUS: मार्टिन गप्टिल की विस्फोटक बल्लेबाजी, महज 11 गेंदों में जड़ दिए 52 रन, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

मार्टिन गप्टिल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक रहा।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए।मार्टिन गप्टिल ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।

NZ vs AUS, 5th T20, Australia tour of New Zealand, 2021: न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। मार्टिन गप्टिल का नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विस्फोटक खिलाड़ियों में लिया जाता है। इसके बावजूद इस सीजन वह आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में गप्टिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सीरीज में दो-दो की बराबरी पर चलने वाली दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाने सफल रहती। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

इस सीरीज में अपने बल्ले से लगातार रन बनाने वाले एरोन फिंच सिर्फ 36 रन ही बना सके। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 44 रनों की पारी खेली। ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस के बल्ले से 26 रन निकले। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाने में सफल रही। 

न्यूजीलैंड ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। गप्टिल ने सबसे अधिक 46 गेंदों में 71 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। गप्टिल ने बाउंड्री और सिक्स की मदद से अपनी पारी के 52 रन महज 11 गेंदों में बनाए लिए थे।

Open in app