ICC World Cup 2019, NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

ICC World Cup 2019: NZ vs SA, Live: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: June 19, 2019 12:40 PM2019-06-19T12:40:07+5:302019-06-20T00:25:37+5:30

New Zealand vs South Africa Live Cricket Score updates, Live streaming, blog, match highlights, live commentary in hindi | ICC World Cup 2019, NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

ICC World Cup 2019, NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

googleNewsNext

केन विलियमसन (नाबाद 103) और कोलिन डि गैंडहोम (60) की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। गीले आउटफील्ड के कारण मैच 1:30 घंटे की देरी से शुरू हुआ और इस कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है, जबकि साउथ अफ्रीका की यह चौथी हार है। न्यूजीलैंड की टीम 9 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के 6 मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं और टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 241 रन ही बना पाई थी। लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए और 242 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट गंवाकर तीन गेंद शेष रहते हासिल किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और इमरान ताहिर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, कोलिन डि गैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

LIVE

Get Latest Updates

12:24 AM

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

242 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट गंवाकर तीन गेंद शेष रहते हासिल किया और साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन (नाबाद 103) और कोलिन डि गैंडहोम (60) ने शानदार पारी खेली।

12:22 AM

केन विलियमसन ने पूरा किया शतक

49वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन ने छक्का लगाकर 137 गेंदों में शतक पूरा किया।

12:10 AM

कोलिन डि गैंडहोम 60 रन बनाकर आउट

48वें ओवर की पहली गेंद पर लुंगी एंगिडी ने कोलिन डि गैंडहोम को किया आउट। कोलिन डि गैंडहोम 47 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 47.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन।

11:46 PM

विलियमसन ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की मुश्किल

43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 199 रन। क्रीज पर केन विलियमसन (82) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (42) मौजूद।

11:23 PM

केन विलियमसन ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी

38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन। क्रीज पर केन विलियमसन (76) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (23) मौजूद।

11:00 PM

जिमी नीशाम 23 रन बनाकर आउट

33वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने जिमी निशाम को आउट कर साउथ अफ्रीका को पांचवां सफलता दिलाई। नीशाम 34 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 32.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन।

10:41 PM

29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 119/4

29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 119 रन। क्रीज पर केन विलियमसन (53) और जिमी नीशाम (18) मौजूद।

10:38 PM

केन विलियमसन ने पूरा किया अर्धशतक

केन विलियमसन ने 72 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 39वां अर्धशतक।

09:59 PM

टॉम लैथम एक रन बनाकर आउट

19वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस मॉरिस ने टॉम लैथम को आउट कर साउथ अफ्रीका को दिलाई चौथी सफलता। लैथम चार गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 80 रन।

09:57 PM

रॉस टेलर दो रन बनाकर आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस मॉरिस ने रॉस टेलर को आउट किया। टेलर दो गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

09:44 PM

मार्टिन गप्टिल हिट विकेट आउट

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडिल फेलुक्वायो ने मार्टिन गप्टिल को हिट विकेट आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। फेलुक्वायो की बाउंसर पर गप्टिल खुद को बैलेंस नहीं कर पाए और उनका पैर विकेट में लग गया, जिस कारण उन्हें हिट विकेट आउट होना पड़ा। गप्टिल 59 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन।

08:45 PM

कोलिन मुनरो 9 रन बनाकर आउट

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने कोलिन मुनरो को आउट किया। मुनरो 5 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 12 रन।

08:44 PM

मार्टिन गप्टिल-कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी। साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबादा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

08:04 PM

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य

रासी वान डेर डुसेन (नाबाद 67) और हाशिम अमला (55) की जुझारु पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 241 रन ही बना पाई।

07:52 PM

एंडिल फेलुक्वायो खाता भी नहीं खोल पाए

46वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने एंडिल फेलुक्वायोको आउट किया। एंडिले फेलुक्वायो खाता भी नहीं खोल पाए। 46.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 218 रन।

07:44 PM

डेविड मिलर 36 रन बनाकर आउट

45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने डेविड मिलर को आउट किया। मिलर 37 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन।

06:46 PM

ऐडन मार्कराम 38 रन बनाकर आउट

33वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने ऐडन मार्कराम को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। मार्कराम 55 गेंदों में चार चौके की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 32.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 136 रन।

06:24 PM

हाशिम अमला 55 रन बनाकर आउट

28वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने हाशिम अमला को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई। अमला 83 गेंदों में चार चौके की मदद से 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 27.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन।

06:14 PM

26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 102/2

26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन। क्रीज पर हाशिम अमला (54) और ऐडन मार्कराम (19) मौजूद।

06:10 PM

हाशिम अमला ने पूरा किया अर्धशतक

15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हाशिम अमला ने चौका लगाकर 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

05:30 PM

फाफ डु प्लेसिस 23 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युस ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। फाफ 35 गेंदों में चार चौके की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकासन पर 59 रन।

05:27 PM

हाशिम अमला का वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रन बनाने के साथ ही हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा कर लिया। हाशिम अमला ने 176 पारियों में 8 हजार रन पूरे किए हैं, जबकि कोहली ने सिर्फ 175 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।

04:41 PM

क्विंटन डिकॉक 5 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। डिकॉक 8 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन।

04:34 PM

क्विंटन डिकॉक-हाशिम अमला ने शुरू की पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला ने शुरू की पारी। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

04:14 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और इमरान ताहिर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, कोलिन डि गैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

04:08 PM

साउथ अफ्रीका टीम में लुंगी एंगिडी की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में लुंगी एंगिडी को शामिल किया गया है। लुंगी चोट के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे।

04:04 PM

न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

03:43 PM

4 बजे होगा टॉस

अंपायरों ने मैदान के निरीक्षण के बात मैच शुरू करने का फैसला किया है और टॉस भारतीय समय के अनुसार 4 बजे होगा, जबकि मैच 4.30 बजे शुरू होगा। मैच 1.30 की देरी से हो रहा है इसलिए मैच को 49-49 ओवर का किया गया है।

03:33 PM

अंपायर कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण

बर्मिंघम में धूप निकल गई है और अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं।

03:03 PM

3.30 बजे अंपायर फिर करेंगे मैदान का निरीक्षण

बारिश नहीं हो रही है और मैदान भी काफी सूखा है, लेकिन मैच शुरू नहीं हो सकता। अंपायर सुबह 11 बजे (भारतीय समय के अनुसार 3.30 बजे) एक बार मैदान का निरीक्षण करेंगे।

02:50 PM

अंपायर कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण

बर्मिंघम में बारिश नहीं हो रही है और अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं।

02:36 PM

गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी

बर्मिंघम में गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी होगी। हालांकि बारिश नहीं हो रही है। अंपायर 10.15 बजे (भारतीय समय के अनुसार 2.45 बजे) मैदान का निरीक्षण करेंगे।

02:24 PM

पहले तीन मैच गंवा चुका साउथ अफ्रीका

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को पहले तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच बारिश की नज़र हो गया। उसे एकमात्र जीत अफगानिस्तान से मिली है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम एक भी मैच नहीं हारी है और तीन जीत तथा एक मैच रद्द होने से दूसरे स्थान पर है। 

01:44 PM

मुकाबले को तैयार दोनों टीमें

मैच 80 मिनट बाद शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें काफी उत्साह में नजर आ रही है।



 

01:39 PM

आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मैच में आज न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होगा। 

01:03 PM

न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की ये तस्वीर, सब कुछ बयां करती है!

2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 2 गेंदों में थी 5 रन की जरूरत, ग्रैंट एलियट ने डेल स्टेन की गेंद पर छक्का जड़ तोड़ दिया था दक्षिण अफ्रीका का फाइनल खेलने का सपना!



 

12:59 PM

NZ vs SA: वनडे भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 70 वनडे मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने 41 जबकि न्यूजीलैंड ने 24 मैच जीते हैं और 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

कुल मैच: 70

दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 41

न्यूजीलैंड ने जीते: 24

टाई: 0

कोई परिणाम नहीं: 5

12:43 PM

न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी पड़ती आई है। अब तक इन दोनों के बीच खेले गए कुल 7 मैचों में से न्यूजीलैंड ने पांच जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच जीते हैं। 

कुल मैच: 7

न्यूजीलैंड ने जीते: 5

दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 2

कोई परिणाम नहीं: 0

टाई: 0

12:41 PM

आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मैच में आज न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होगा। 

Open in app