IND vs NZ: तीसरे मैच में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1 कप्तान

भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2020 03:54 PM2020-01-28T15:54:46+5:302020-01-28T15:54:46+5:30

New Zealand vs India, 3rd T20I: Virat Kohli on yet another milestone | IND vs NZ: तीसरे मैच में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1 कप्तान

IND vs NZ: तीसरे मैच में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1 कप्तान

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को हैमिल्टन में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

विराट कोहली इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर कोहली तीसरे टी20 मैच में फिफ्टी लगाते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले नंबर-1 कप्तान बन जाएंगे।

फिलहाल विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और केन विलियम्सन ने बतौर कप्तान 8-8 बार ये कारनामा किया है। हालांकि इस सीरीज में केन विलियम्सन भी खेल रहे हैं, तो ऐसे में टक्कर मजेदार हो सकती है।

भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच भी छह विकेट से जीता था। यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं।

Open in app