IND vs NZ, 3rd ODI: टीम इंडिया में एक बदलाव, न्यूजीलैंड टीम में विलियम्सन की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

New Zealand vs India, 3rd ODI Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 07:31 AM2020-02-11T07:31:29+5:302020-02-11T07:31:29+5:30

New Zealand vs India, 3rd ODI Playing XI: Manish Pandey comes in for Kedar Jadhav, Kane Williamson returns | IND vs NZ, 3rd ODI: टीम इंडिया में एक बदलाव, न्यूजीलैंड टीम में विलियम्सन की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में किया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीत किया पहले गेंदबाजी का फैसलान्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव, टीम इंडिया में जाधव की जगह मनीष पांडेय को मौका

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मंगलवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुकी है। 

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेला गया पहला मैच 348 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से और ऑकलैंड में खेला गया दूसरा वनडे 22 रन से जीतते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है और अब उसकी नजरें तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है।

टीम इंडिया ने किया एक बदलाव

वहीं भारतीय टीम में केवल एक बदलाव हुआ है और केदार जाधव की जगह मनीष पांडेय को शामिल किया गया है। पिछले मैच में मनीष पांडेय को न खिलाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने केदार जाधव और विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया था

विलियम्सन की वापसी, न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव

पहले दो मैचों में चोटिल होने की वजह से नहीं खेले किवी कप्तान केन विलियम्सन की इस मैच के लिए वापसी हुई है। किवी टीम में कुल दो बदलाव हुए हैं, विलियम्सन की वापसी से टॉम ब्लंडेल बाहर हुए हैं, जबकि 
मार्क चैपमैन की जगह मिशेल सैंटनर को शामिल किया गया है।

तीसरे वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल (W), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लाथम (W), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, काइल जैमीसन, हैमिश बेनेट।

Open in app