IND vs NZ: जीत के बाद केएल राहुल का बयान, आज मेरी जिम्मेदारी थी अलग, टिककर मैच खत्म करना था

सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शाट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है।

By भाषा | Published: January 26, 2020 05:48 PM2020-01-26T17:48:18+5:302020-01-26T17:48:18+5:30

New Zealand vs India, 2nd T20I - K. L. Rahul: Role was to finish the game after Rohit, Kohli fell early | IND vs NZ: जीत के बाद केएल राहुल का बयान, आज मेरी जिम्मेदारी थी अलग, टिककर मैच खत्म करना था

IND vs NZ: जीत के बाद केएल राहुल का बयान, आज मेरी जिम्मेदारी थी अलग, टिककर मैच खत्म करना था

googleNewsNext

भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान ईडन पार्क में उन्हें अपने रुख में बदलाव करना पड़ा क्योंकि पिच धीमी थी। पहले टी20 में 27 गेंद में 56 रन की पारी खेलकर भारत की छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल ने दूसरे मैच में 50 गेंद में 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।

राहुल ने कहा कि उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी। मैन ऑफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘‘बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी। इसलिए मुझे पता था कि मैं उस तरह नहीं खेल सकता जैसा कुछ दिन पहले खेला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरी जिम्मेदारी अलग थी। हमने अपने सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए इसिलए मुझे टिके रहना था और सुनिश्चित करना था कि मैं मैच को खत्म करूं।’’

सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शाट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा।

Open in app