IND vs NZ, 2nd T20I: जडेजा के खिलाफ 7 गेंदों में तीसरी बार आउट हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 26, 2020 01:35 PM2020-01-26T13:35:11+5:302020-01-26T13:39:58+5:30

New Zealand vs India, 2nd T20I- 7 balls, 2 runs, 3 dismissals, This series Colin de Grandhomme got out twice to Jadeja in two balls | IND vs NZ, 2nd T20I: जडेजा के खिलाफ 7 गेंदों में तीसरी बार आउट हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम

IND vs NZ, 2nd T20I: जडेजा के खिलाफ 7 गेंदों में तीसरी बार आउट हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 जनवरी को ऑकलैंड में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को अपना शिकार बनाया। ग्रैंडहोम 10.2 ओवर में अपना कैच गेंदबाज जडेजा को ही थमा बैठे।

इस सीरीज में ये ऐसा दूसरा मौका रहा, जब जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार किया हो। पिछले मैच में जडेजा का शिकार बनने के बाद इस मुकाबले में डी ग्रैंडहोम उनकी पहली ही गेंद पर फिर से आउट हो गए। इसके साथ ही जडेजा ने इस सीरीज लगातार दो गेंदों पर डी ग्रैंडहोम को अपना शिकार बनाया।

टी20 फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के बीच जंग को देखें, तो जडेजा ने अब तक डी ग्रैंडहोम को 7 गेंदें फेंकी हैं। इसमें ये बल्लेबाज सिर्फ 2 ही रन बना सका है, जबकि 3 बार जडेजा ने उनका शिकार किया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है।

Open in app