'हूटिंग' पर ध्यान नहीं देते विराट कोहली, अब इस पर रहता है ज्यादा फोकस

भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरान भारत 23 जनवरी को नेपियर में पहला वनडे खेलेगा। इसके बाद अगले वनडे तौरंगा (26 और 28 जनवरी), हैमिलटन (31 जनवरी) और वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जाएंगे।

By भाषा | Published: January 22, 2019 06:27 PM2019-01-22T18:27:13+5:302019-01-22T18:27:13+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: Virat Kohli says he doesn't 'feed off' booing anymore | 'हूटिंग' पर ध्यान नहीं देते विराट कोहली, अब इस पर रहता है ज्यादा फोकस

'हूटिंग' पर ध्यान नहीं देते विराट कोहली, अब इस पर रहता है ज्यादा फोकस

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड दौरे पर है टीम इंडिया।भारत 23 जनवरी को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा।मेजबान टीम के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा भारत।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रतिस्पर्धी रवैये में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन उनका कहना है कि वह ‘बूइंग’ पर अब तवज्जो नहीं देते। कोहली अब अपनी ऊर्जा देश की क्रिकेट टीम की कप्तानी की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ पर लगाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के दौरान कोहली को दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी, जिस पर रिकी पोंटिंग जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने भी आपत्ति जताई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व कोहली ने कहा, ‘‘यह मेरे कैरियर के बीच के दौर में होता था। यह 2014-15 में शुरू हुआ। मैं उस समय इन बातों पर बहुत ध्यान देता था लेकिन अब टीम का कप्तान होने के नाते मुझे इन पर फोकस करने की जरूरत नहीं है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहली वनडे और टेस्ट श्रृंखला जिताने वाले कोहली ने कहा ,‘‘ मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां हैं और देश के लिये खेलना सम्मान की बात है। दर्शक मेरे साथ रहें या मेरे खिलाफ रहें, मेरा काम अपनी जिम्मेदारी निभाना है। मैदान में चाहे एक व्यक्ति हो या 50000। मुझे अपना काम करना है। पिछले दो या तीन साल से मेरी यही सोच रही है। मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो इसी पर ध्यान देता हूं।’’ 

बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरान भारत 23 जनवरी को नेपियर में पहला वनडे खेलेगा। इसके बाद अगले वनडे तौरंगा (26 और 28 जनवरी), हैमिलटन (31 जनवरी) और वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जाएंगे। तीन टी20 मैच वेलिंगटन (छह फरवरी), ऑकलैंड (आठ फरवरी) और हैमिलटन (10 फरवरी) में खेले जाएंगे। वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे, जबकि तीन टी20 मैच दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होंगे। 

Open in app