IND vs NZ, 1st ODI: पहले मैच में ही धवन के पास 'गोल्डन चांस', हो जाएंगे दिग्गजों की लिस्ट में शुमार

एकदिवसीय मैचों में शिखर धवन 15 सेंचुरी और 25 फिफ्टी, जबकि टी20 के 46 मुकाबलों में 9 अर्धशतक की मदद से 1232 रन बना चुके हैं। धवन वनडे में 10 रन बनाते ही दिग्गजों की सूची में शुमार हो जाएंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 22, 2019 02:31 PM2019-01-22T14:31:04+5:302019-01-22T20:10:07+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: Shikhar Dhawan just shy of 5000-runs in one-day internationals | IND vs NZ, 1st ODI: पहले मैच में ही धवन के पास 'गोल्डन चांस', हो जाएंगे दिग्गजों की लिस्ट में शुमार

IND vs NZ, 1st ODI: पहले मैच में ही धवन के पास 'गोल्डन चांस', हो जाएंगे दिग्गजों की लिस्ट में शुमार

googleNewsNext
Highlightsधवन वनडे में अब तक बना चुके हैं 4,990 रन। 23 जनवरी-10 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड दौरे पर भारत 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को नेपियर में पहला वनडे मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में धवन अगर 10 रन बना लेते हैं, तो वह दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे। धवन ऐसा कर 5 हजार रन पूरा करने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे। इस बल्लेबाज ने अब तक एकदिवसीय मैचों में कुल 4,990 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 137 रन रहा है।

फिलहाल 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर (18,426), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड (10,768), विराट कोहली (10,385), महेंद्र सिंह धोनी (10,192), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378), युवराज सिंह (8,609), वीरेंद्र सहवाग (7,995), रोहित शर्मा (7,639), सुरेश रैना (5,615), अजय जडेजा (5,359) और गौतम गंभीर (5,238) का नाम शुमार है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन:शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2,315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 118 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 6 बार नाबाद रहते हुए धवन 4,990 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में धवन 15 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 46 मुकाबलों में शिखर 9 अर्धशतक की मदद से 1,232 रन बना चुके हैं।

5 वनडे और 3 टी20 खेलेगा भारत: 23 जनवरी-10 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड दौरे पर भारत 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा। टीम इंडिया के पास बैकअप ओपनर के तौर पर शुभमन गिल मौजूद हैं। इसके अलावा स्क्वायड में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने लाथम और ग्रैंडहोम को वनडे टीम में वापस लिया है। दोनों को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। इनके अलावा मिशेल सेंटनर भी टीम में लौटे हैं।

Open in app