World Cup 2019 Final, NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, पहली बार वर्ल्ड कप खिताब किया अपने नाम

New Zealand vs England Live Score:न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का लाइव अपडेट्स, लाइव स्कोर...

By सुमित राय | Published: July 14, 2019 01:32 PM2019-07-14T13:32:39+5:302019-07-15T00:20:00+5:30

New Zealand vs England Live Score, ICC World Cup 2019 Final, Lord's, Live updates, Live blog, live streaming, live cricket score | World Cup 2019 Final, NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, पहली बार वर्ल्ड कप खिताब किया अपने नाम

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, 2019 ICC वर्ल्ड कप फाइनल@लॉर्ड्स

googleNewsNext

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम ने खिताब पर कब्जा किया है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 241 रनों का लक्ष्य दिया था। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 15 रन बनाया और न्यूजीलैंड को 16 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना पाई और मुकाबला फिर टाई हो गया। दो बार टाई होने के बाद मैच का रिजल्ट बाउंड्री के आधार पर निकला और ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड की टीम चैंपियन बन गई।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए। उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 59 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन और जेस्म नीशम ने तीन-तीन विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने तीन-तीन विकेट लिए। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

इंग्लैंड:  इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। 

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान) मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

LIVE

Get Latest Updates

12:02 AM

सुपर ओवर भी हुआ टाई और इंग्लैंड बना चैंपियन

सुपर ओवर के आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल रन आउट हुए और सुपर ओवर भी टाई हो गया। सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच का रिजल्ट बाउंड्री के आधार पर निकला और इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब अपने नाम किया।

11:52 PM

सुपर ओवर में मार्टिन गप्टिल-जेम्स नीशम करेंगे बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की ओर से सुपर ओवर में मार्टिन गप्टिल-जेम्स नीशम बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करेंगे।

11:46 PM

सुपर ओवर में इंग्लैंड को दिया 16 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड की ओर से सुपर ओवर में 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड को दिया 16 रनों का लक्ष्य।

11:39 PM

बेन स्टोक्स-जोस बटलर करेंगे सुपर ओवर में बल्लेबाजी

सुपर ओवर में इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोस बटलर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट करेंगे गेंदबाजी।

11:33 PM

सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला

50वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड खाता खोले बिना आउट। इंग्लैंड ने 50 ओवर 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच सुपर ओवर में चला गया।

11:29 PM

आदिल राशिद खाता भी नहीं खोल पाए

50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आदिल राशिद (0) रन आउट।

11:23 PM

जोफ्रा आर्चर खाता भी नहीं खोल पाए

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स नीशम ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया। आर्चर खाता भी नहीं खोल पाए। 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन।

11:19 PM

लियाम प्लंकेट 10 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स नीशम ने लियाम प्लंकेट को आउट किया। प्लंकेट 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 220 रन।

11:07 PM

क्रिस वोक्स 2 रन बनाकर आउट

47वें ओवर की पहली गेंद लॉकी फर्ग्युसन ने क्रिस वोक्स को आउट किया। वोक्स 4 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46.1 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन।

11:02 PM

जोस बटलर 59 रन बनाकर आउट

45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने जोस बटलर को आउट किया। बटलर 60 गेंदों में 6 चौके की मदद से 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन।

10:28 PM

बेन स्टोक्स-जोस बटलर ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की मुश्किलें

39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 162 रन। क्रीज पर बेन स्टोक्स (41) और जोस बटलर (36) मौजूद।

09:23 PM

इयोन मोर्गन 9 रन बनाकर आउट

24वें ओवर की पहली गेंद पर जेम्स नीशम ने इयोन मोर्गन को लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया। फर्ग्युसन ने शानदार कैच लेकर मोर्गन को पवेलियन भेजा, जो 22 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 23.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 86 रन।

09:04 PM

जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो 55 गेंदों में सात चौके की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन।

08:49 PM

जो रूट 7 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने जो रूट को विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। जो रूट 30 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन।

08:10 PM

जेसन रॉय 17 रन बनाकर आउट

छठे ओवर की चौथी गेंद पर मैट हेनरी ने जेसन रॉय को आउट किया। जेसन रॉय 20 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन।

07:58 PM

जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की पारी शुरू की। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

07:17 PM

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा।

07:12 PM

मैट हेनरी 4 रन बनाकर आउट

50वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने मैट हेनरी को आउट किया। हेनरी 2 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।

07:05 PM

टॉम लाथम 47 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने टॉम लैथम को आउट किया। लैथम 56 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 232 रन।

06:55 PM

कोलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर आउट

47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स ने कोलिन डी ग्रैंडहोम को आउट किया। ग्रैंडहोम 28 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46.5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 219 रन।

06:20 PM

जेम्स नीशम 19 रन बनाकर आउट

39वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम प्लंकेट ने जेम्स नीशम को आउट किया। नीशम 25 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन।

05:54 PM

रॉस टेलर 15 रन बनाकर आउट

34वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क वुड ने रॉस टेलर को आउट किया। टेलर 31 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 33.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 141 रन।

05:23 PM

हेनरी निकोलस 55 रन बनाकर आउट

27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लियाम प्लंकेट ने हेनरी निकोलस को आउट किया। निकोलस 77 गेंदों में चार चौके की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 26.5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन।

05:07 PM

केन विलियम्सन 30 रन बनाकर आउट

23वें ओवर की चौथी गेंग पर लियाम प्लंकेट ने केन विलियम्सन को आउट किया। विलिययम्सन 53 गेंदों में दो चौके की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 22.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 103 रन।

04:29 PM

हेनरी निकोलस-केन विलियम्सन ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन। क्रीज पर हेनरी निकोलस (27) और केन विलियम्सन (9) मौजूद।

03:48 PM

मार्टिन गप्टिल 19 रन बनाकर आउट

7वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने मार्टिन गप्टिल को एलबीडब्ल्यू किया। गप्टिल ने रिव्यू लिया था, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद उनके पैट पर लगी थी और विकेट के बीच में थी। गप्टिल 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन।

03:17 PM

मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस ने शुरू की पारी

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस ने पारी शुरू की। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने पारी शुरू की।

02:58 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड:  इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। 

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान) मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

02:55 PM

बिना बदलाव के उतरी दोनों टीमें

आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी है।

02:47 PM

न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

02:33 PM

पिछली रात हुई बारिश की वजह से टॉस में 15 मिनट की देरी



 

02:31 PM

15 मिनट देर से होगा टॉस

पिछली रात लंदन में हुई बारिश की वजह से न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल के टॉस में 15 मिनट की देरी होगी। 

02:15 PM

लंदन में है फैंस के लिए मस्ती भरा माहौल!



 

01:39 PM

तेज गेंदबाजी में कौन रहेगा आगे? लॉकी फर्ग्युसन या जोफ्रा आर्चर?



 

01:37 PM

ओपनिंग में कौन पड़ेगा भारी, मार्टिन गप्टिल या जेसन रॉय?



 

01:37 PM

विलियम्सन या मोर्गन, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन?



 

01:36 PM

फाइनल में जिमी नीशम और बेन स्टोक्स में कौन पड़ेगा भारी?



 

01:35 PM

इस वर्ल्ड कप के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं जो रूट और केन विलियम्सन



 

01:35 PM

पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड



 

01:34 PM

फाइनल में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भिड़ंत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में हो रहा है। 

Open in app