NZ vs ENG: डेविड मलान की तूफानी बल्लेबाजी, 15 बाउंड्री की मदद से ठोका नाबाद शतक

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम इसे भुना नहीं सका। आलम ये रहा कि 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 9, 2019 11:25 AM2019-11-09T11:25:25+5:302019-11-09T11:25:25+5:30

New Zealand vs England, 4th T20I: Dawid Malan hit 15 boundaries, England won by 76 runs | NZ vs ENG: डेविड मलान की तूफानी बल्लेबाजी, 15 बाउंड्री की मदद से ठोका नाबाद शतक

NZ vs ENG: डेविड मलान की तूफानी बल्लेबाजी, 15 बाउंड्री की मदद से ठोका नाबाद शतक

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 नवंबर को नेपियर में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने 76 रन से जीत दर्ज की। मेहमान टीम की इस में डेविड मलान ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 बाउंड्री शामिल रही।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टॉम बैंटॉन ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए।

इंग्लैंड का जब दूसरा विकेट गिरा, तब स्कोर 58 पर था। इसके बाद डेविड मलान ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ 182 रन की साझेदारी की, जिसके दम मजबूत स्कोर खड़ा हुआ। मोर्गन ने 41 गेंदों में 7 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 91 रन बनाए, जबकि मलान ने 51 गेंदों में 6 छक्कों और 9 चौकों के दम पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मिचेल सैंटनर को 2, जबकि टिम साउदी को 1  विकेट हाथ लगा।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (27) और कॉलिन मुनरो (30) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड ने 89 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।

यहां से टिम साउदी ने मिचेल सैंटनर के साथ सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, लेकिन निचला क्रम भी विफल रहा और टीम 16.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पार्किंसन ने 4, जबकि क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके।

Open in app