NZ vs AUS, 1st T20I: डेवोन कॉन्वे को आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार, टी20 मैच में खेली 99 रन की नाबाद तूफानी पारी, अश्विन ने खींची टांग

आईपीएल 14 के ऑक्शन में डेवोन कॉन्वे को कोई खरीदार नहीं मिल सका था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में तूफानी पारी खेली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2021 05:37 PM2021-02-22T17:37:33+5:302021-02-22T18:01:30+5:30

New Zealand vs Australia, 1st T20I: Ravichandran Ashwin tweet on Devon Conway Blasts Unbeaten 99 Off 59 Balls | NZ vs AUS, 1st T20I: डेवोन कॉन्वे को आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार, टी20 मैच में खेली 99 रन की नाबाद तूफानी पारी, अश्विन ने खींची टांग

डेवोन कॉन्वे अर्धशतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 53 रन से हराया।डेवोन कॉन्वे ने खेली नाबाद 99 रन की पारी।डेवोन कॉन्वे की शानदार पारी के बाद रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट।

New Zealand vs Australia, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 53 रन से जीत दर्ज कर 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। इस मुकाबले में डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 99 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके जड़े।

डेवोन कॉन्वे आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल ऑक्शन (18 फरवरी) के चार दिन बाद ये धमाकेदार पारी खेली। अगर वह नीलामी से पहले इस तरह की इनिंग खेलते, तो उन्हें खरीदने में फ्रेंचाइजी रुचि दिखा सकती थी। 

रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट

भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉन्वे की पारी से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, "डेवोन कॉन्वे सिर्फ चार दिन लेट हैं, लेकिन क्या शानदार पारी रही।"

डेवोन कॉन्वे को बीते साल न्यूजीलैंड क्रिकेट से मिला केंद्रीय अनुबंध

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अपने दिनों में कॉन्वे आठ साल तक दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन 2017 में न्यूजीलैंड आ गए। उन्हें मई 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट से केंद्रीय अनुबंध मिला और नवंबर 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 खेला।

डेवोन कॉन्वे अब तक वह 157 की स्ट्राइक रेट से 273 टी20 रन बना चुके हैं। प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक हो गए हैं। इससे पहले वह सुपर स्मैश टी20 में नाबाद 93, नाबाद 91, 69 और 50 रन बना चुके थे। 

न्यूजीलैंड ने दिया 185 रन का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया 131 रन पर ऑलआउट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से डेनियल सेम्स-एडम जांपा को 2-2 विकेट हाथ लगे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 17.3 ओवर में महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि मिचेल मार्श ने 45, जबकि एश्टन एगर ने 23 रन की पारी जरूरी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।स  उनके अलावा टिम साऊदी-ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट हाथ लगे।

Open in app