इस क्रिकेटर ने Coronavirus पर अपने अंदाज में गाया रैप सॉन्ग, वीडियो हो गया वायरल

ईश सोढ़ी ने जो सॉन्ग गाया, वो कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए था। करीब डेढ़ मिनट के इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 24, 2020 12:57 PM2020-03-24T12:57:22+5:302020-03-24T12:57:22+5:30

New Zealand Spinner Ish Sodhi's Rap on Covid-19 Will Lift Your Mood, Watch this Video | इस क्रिकेटर ने Coronavirus पर अपने अंदाज में गाया रैप सॉन्ग, वीडियो हो गया वायरल

इस क्रिकेटर ने Coronavirus पर अपने अंदाज में गाया रैप सॉन्ग, वीडियो हो गया वायरल

googleNewsNext

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है। राजनीति, फिल्म से लेकर खेल जगत तक की हस्तियां लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई हैं।

कई सेलीब्रिटीज ने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है और वहां से वह फैंस के मनोरंजन में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के स्पिन बॉलर ईश सोढ़ी ने भी किया और फैंस के लिए रैप सॉन्ग गाया।

ईश सोढ़ी ने जो सॉन्ग गाया, वो कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए था। करीब डेढ़ मिनट के इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Self-Ic3lation, track one Cabin Fever Album

A post shared by Ish Sodhi (@ic3_odi) on

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 500 से ज्यादा हो गए हैं, जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक 10 मौत हो चुकी है। 

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद अधिकारियों ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। 

Open in app