NZ Vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया टेस्ट इतिहास का 'सबसे बड़ा' टार्गेट, दो बल्लेबाजों ने लगाये शतक

NZ Vs SL, 2nd Test Match: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे ही दिन 104 रनों पर समेट दिया था।

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2018 10:49 AM2018-12-28T10:49:47+5:302018-12-28T11:50:44+5:30

new zealand sets 660 target for sri lanka highest in a five day Test | NZ Vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया टेस्ट इतिहास का 'सबसे बड़ा' टार्गेट, दो बल्लेबाजों ने लगाये शतक

न्यूजीलैंड टीम (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 585 रनों पर की घोषितपहली पारी में केवल 178 रन बना सका था न्यूजीलैंड

क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 585 पर घोषित करते हुए तीसरे दिन श्रीलंका के सामने जीत के लिए पांच दिनों के टेस्ट मैचों के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य रख दिया है। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम केवल 178 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि, ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी ने मेजबान को वापसी का मौका दे दिया।

बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे ही दिन 104 रनों पर समेट दिया। इसके बाद किवी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 585 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने 660 रनों का लक्ष्य रख दिया।

हालांकि, इस बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 14 रनों पर दो विकेच गंवा दिये हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कुसाल मेंडिस 6 रन और दिनेश चांडीमल 14 रनों पर खेल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका को अब भी जीत के लिए 636 रनों की जरूरत है जबकि दो दिन का खेल बाकी है।

श्रीलंका के सामने सबसे बड़ी चुनौती

पूरे टेस्ट इतिहास में यह किसी भी टीम के सामने 8वां सबसे बड़ा लक्ष्य है। हालांकि, पांच दिनों के टेस्ट मैच के फॉर्मेट में यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। साथ ही अगर 'नॉन टाइमलेस' (दिन की बाध्यता नहीं) टेस्ट की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। खास बात ये भी है कि मार्च- 1969 के बाद पहली बार किसी टीम को इतना बड़ा लक्ष्य मिला है।

टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य देने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1920-30 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 836 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को भी 1928 में 742 रनों का टार्गेट दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 1934 में इंग्लैंड को 708 रनों का टार्गेट दे चुकी है। हालांकि, ये सबकुछ 6 दिनों के टेस्ट मैच में हुए। 

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम (176) और हेनरी निकोलस (162) ने बेहतरीन पारियां खेली। इसके अलावा कोलिन डे ग्रैंडहोम ने भी 45 गेंदों पर ताबरतोड़ नाबाद 71 रनों की पारी खेली। टॉम ने 370 गेंदों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में ड्रॉ रहा था।

Open in app