IPL 2021 में नहीं बिकने वाले खिलाड़ी ने तोड़ा हिटमैन रोहित शर्मा का यह खास रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को दिलाई जीत

New Zealand vs Australia, 5th T20: ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By अमित कुमार | Published: March 7, 2021 01:34 PM2021-03-07T13:34:52+5:302021-03-07T13:34:52+5:30

New Zealand Martin Guptill became the leading run-scorer in T20 Internationals overtook Rohit Sharma | IPL 2021 में नहीं बिकने वाले खिलाड़ी ने तोड़ा हिटमैन रोहित शर्मा का यह खास रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को दिलाई जीत

न्यूजीलैंड की टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के दो टी-20 मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल में वह हार गई।ऑस्ट्रेलिया की हार के पीछे उनके बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना माना जा सकता है।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 44, कप्तान आरोन फिंच ने 36 और मार्कोस स्टोइनिस ने 26 रन बनाये।

NZ vs AUS, 5th T20I, Australia tour of New Zealand, 2021: आईपीएल के ऑक्शन में इस साल कई बड़े नाम अनोल्ड रहे। एरोन फिंच, जेसन रॉय से लेकर एलेक्स हेल्स जैसे दिग्गजों पर किसी ने बोली नहीं लगाया। इन्हीं नामों में एक नाम मार्टिन गप्टिल का भी रहा। मार्टिन गप्टिल को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन अब वह बल्ले से इसका जवाब दे रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन बनाते ही गप्टिल अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के रोहित शर्मा के पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गप्टिल के अब 99 मैच की 95 पारियों में 2839 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं रोहित के नाम 108 मैच की 100 पारियों में 2773 रन दर्ज हैं,जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। 

मैच में लेग स्पिनर सोढ़ी ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये और इस तरह से श्रृंखला में 10 विकेट हासिल किये। उनकी शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिये। न्यूजीलैंड ने 27 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। गप्टिल और डेवोन कॉनवे (28 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवरों में 106 रन जोड़े। 

बाद में ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली। गुप्टिल ने 46 गेंदें खेली तथा सात चौके और चार छक्के लगाये। सोढ़ी को आस्ट्रैलियाई पारी के दौरान बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर का अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने नयी गेंद संभाली और चार ओवर में केवल 21 रन दिये। न्यूजीलैंड ने कामचलाऊ स्पिनर मार्क चैपमैन का भी उपयोग किया जिन्होंने दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। 

Open in app