क्राइटस्चर्च आतंकी हमला: एक राउंड बाकी रहते ही तय हुआ न्यूजीलैंड घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट विजेता का नाम

New Zealand first-class domestic cricket: क्राइस्टचर्च मस्जिदों पर हुए आतंकी हमलों के बाद न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम प्लंकेट शील्ड ने आखिरी राउंड का मैच नहीं खेलना का फैसला किया है

By भाषा | Published: March 16, 2019 04:36 PM2019-03-16T16:36:37+5:302019-03-16T16:36:37+5:30

New Zealand first-class domestic cricket winner decided with a round left in wake of Christchurch mosque shootings | क्राइटस्चर्च आतंकी हमला: एक राउंड बाकी रहते ही तय हुआ न्यूजीलैंड घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट विजेता का नाम

न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट विजेता टीम का नाम एक राउंड बाकी रहते किया गया घोषित

googleNewsNext

ऑकलैंड, 16 मार्च: न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम प्लंकेट शील्ड ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक राउंड नहीं खेलने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को अगले हफ्ते हैमिल्टन के सेडन पार्क में ट्रॉफी पेश की जायेगी क्योंकि एक अन्य दावेदार कैंटरबरी ने सत्र का अपने अंतिम मैच से हटने का फैसला किया।

कैंटरबरी का अंतिम चार दिवसीय मैच वेलिंगटन से बेसिन रिजर्व में होना था। कैंटरबरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरेमी कुर्विन ने कहा, 'टीम ने फैसले में एकजुटता दिखाई है।' 

उन्होंने कहा, 'इस घटना से अलग अलग तरीकों से लोग प्रभावित होंगे और कैंटरबरी क्रिकेट हर तरीके से अपने खिलाड़ियों का समर्थन करता है।' कुर्विन ने कहा, 'हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और मुझे उन पर गर्व है।' 

इस हमले के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट भी रद्द कर दिया गया था। वहीं डुनेडिन में क्रूसेडर्स और हाईलैंडर्स के बीच सुपर रग्बी मैच भी रद्द कर दिया गया। 

Open in app