PAK Vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, पहले टेस्ट में 4 रनों से हराया

न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में यह सबसे कम रनों के अंतर की जीत है। यह दूसरी बार है जब न्यूजीलैंड की टीम 200 से कम के लक्ष्य को बचाने में सफल हुई है।

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2018 04:52 PM2018-11-19T16:52:32+5:302018-11-19T17:03:12+5:30

new zealand beat pakistan in 1st test abu dhabi by 4 runs as ajaz patel takes 5 wickets | PAK Vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, पहले टेस्ट में 4 रनों से हराया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: एजाज पटेल (59/5) की फिरकी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अबु-धाबी में खेले गये रोमांचक टेस्ट में पाकिस्तान को 4 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर के लिहाज से ये पांचवीं सबसे छोटी जीत है। साथ ही यह केवल 10वीं बार है जब कोई टीम 10 रनों के कम अंतर से कोई टेस्ट जीतने में सफल रही है।

यही नहीं, न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट इतिहास में यह सबसे कम रनों के अंतर की जीत है। वहीं, यह केवल दूसरी बार है जब न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में 200 से कम के लक्ष्य को बचाने में सफल हुई है।

हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आई पाकिस्तानी टीम के सामने इस मैच की दूसरी पारी में 176 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम खेल के चौथे दिन 171 रनों पर ही सिमट गई।

इस बेहद रोमांचक टेस्ट के चौथे दिन बाबर आजम (13) और अजहर अली (65) के बीच रन लेने के दौरान हुई एक गलतफहमी ने दरअसल न्यूजीलैंड के लिए जीत के रास्ते खोल दिये। तीसरे दिन के बिना किसी विकेट के 37 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय 130 रनों तक तीन विकेट गंवाकर बेहद मजबूत नजर आ रही थी। यहां उसे 46 रन बनाने थे और सात विकेट हाथ में थे। हालांकि, केवल 41 रन जोड़कर सभी सातों पाक बल्लेबाज पवेलियन लौट गये।

शफीक 45 रन बनाकर आउट हुए और तब वह अजहर अली के साथ 82 रनों की साझेदारी कर चुके थे। इसके बाद 130 के स्कोर पर बाबर आजम बल्लेबाजी करने आये और अजहर का अच्छा साथ निभाते नजर आ रहे थे हालांकि, उनके रनआउट होते ही पाक पारी लड़खड़ा गई।

बाबर के बाद बैटिंग करने आये कप्तान सरफराज अहमद केवल 3 रन बना सके जबकि बिलाल आसिफ खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, यासिर शाह और हसन अली भी बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। अजहर अली आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से पटेल के अलावा ईश सोढ़ी और नील वेगनर ने भी दो-दो विकेट झटके।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 153 रन बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान ने 227 रन बनाये। इसके बाद किवी टीम ने 249 रन बनाते हुए पाकिस्तान के सामने 176 का लक्ष्य रखा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से दुबई में खेला जाएगा। 

Open in app