ENG vs NZ A: जोस बटलर ने ठोका शतक, आर्चर-कुरेन ने मिलकर झटके 6 विकेट, मैच ड्रॉ

न्यूजीलैंड ए ने तीसरे और अंतिम दिन मैच समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 169 रन बनाये।

By भाषा | Published: November 17, 2019 12:21 PM2019-11-17T12:21:38+5:302019-11-17T12:21:38+5:30

New Zealand A vs England practice match DRAW, Jos Buttler hit century | ENG vs NZ A: जोस बटलर ने ठोका शतक, आर्चर-कुरेन ने मिलकर झटके 6 विकेट, मैच ड्रॉ

ENG vs NZ A: जोस बटलर ने ठोका शतक, आर्चर-कुरेन ने मिलकर झटके 6 विकेट, मैच ड्रॉ

googleNewsNext

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व रविवार को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ खेला। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी छह विकेट पर 302 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इसके जवाब में इंग्लैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 105 रन था। इसके बाद जो डेनली (68), ओली पोप (88) और जोस बटलर (116) की उपयोगी पारियों से वह 405 रन बनाने में सफल रहा।

न्यूजीलैंड ए ने तीसरे और अंतिम दिन मैच समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 169 रन बनाये। जोफ्रा आर्चर ने 34 रन देकर तीन और सैम कुरेन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉरंगा में खेला जाएगा।

Open in app