New Zealand ‘A’ Squad For India: न्यूजीलैंड ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर, यहां देखें शेयडूल, बेंगलुरु और चेन्नई में मैच, जानें टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल

New Zealand ‘A’ Squad For India: भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच बेंगलुरु और चेन्नई में खेलेगी। न्यूजीलैंड ए टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत दौरा किया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2022 08:26 PM2022-08-19T20:26:35+5:302022-08-19T20:27:49+5:30

New Zealand ‘A’ Announce Strong Squad For India Tour seven international players September see here schedule, matches Bangalore and Chennai players see list | New Zealand ‘A’ Squad For India: न्यूजीलैंड ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर, यहां देखें शेयडूल, बेंगलुरु और चेन्नई में मैच, जानें टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल

खिलाड़ियों को अलग अलग हालात में खेलने का अनुभव मिलेगा। (file photo)

googleNewsNext
Highlights 2018 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड की ए टीम विदेश में खेलेगी। न्यूजीलैंड ए टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत दौरा किया था।टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त कप्तान बनाया गया है। टीम 26 अगस्त को भारत रवाना होगी।

New Zealand ‘A’ Squad For India: न्यूजीलैंड ने सितंबर में चार दिवसीय मैचों और सीमित ओवरों के भारत दौरे के लिये मजबूत ‘ए ’ टीम का ऐलान किया जिसमें सात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है । यह 2018 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड की ए टीम विदेश में खेलेगी।

उस समय न्यूजीलैंड ए ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच बेंगलुरु और चेन्नई में खेलेगी। न्यूजीलैंड ए टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत दौरा किया था।

न्यूजीलैंड ए और भारत ए के मैचों का कार्यक्रम:

पहला चार दिवसीय मैच : एक से चार सितंबर (बेंगलुरु)

दूसरा चार दिवसीय मैच : आठ से 11 सितंबर (बेंगलुरु)

तीसरा चार दिवसीय मैच : 15 से 18 सितंबर (बेंगलुरु)

पहला वनडे : 22 सितंबर (चेन्नई)

दूसरा वनडे : 25 सितंबर (चेन्नई)

तीसरा वनडे : 27 सितंबर (चेन्नई)।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा 15 सदस्यीय टीम में पांच नये खिलाड़ी भी हैं, जिनमें चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओडोनेल और जो वाकर पहली बार न्यूजीलैंड ए के लिये खेलेंगे। टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त कप्तान बनाया गया है। टीम 26 अगस्त को भारत रवाना होगी।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने एक बयान में कहा ,‘‘ ए टीमों के दौरों की वापसी अच्छी है और विदेश में खेलने से बढ़िया क्या हो सकता है। इससे खिलाड़ियों को अलग अलग हालात में खेलने का अनुभव मिलेगा।’’

न्यूजीलैंड ए टीम: टॉम ब्रूस , रॉबी ओडोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक, जो वॉकर।

 

Open in app