मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन जल्द, मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी

New Motera Stadium: अहमदाबाद में बनने वाले नए मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.10 लाख होगी और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 31, 2019 12:49 PM2019-08-31T12:49:05+5:302019-08-31T12:49:05+5:30

New Motera Stadium set to become world's largest cricket stadium, likely to host final of 2023 World Cup | मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन जल्द, मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी

मोटेरा में बनने वाला स्टेडियम होगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

googleNewsNext
Highlightsअहमदाबाद के मोटेरा में नए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन जनवरी 2020 तक हो सकता है1982 में बने सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम की जगह हो रहा है मोटेरा के नए स्टेडियम का निर्माणमोटेरा में बनने वाला नया स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा

अगले कुछ महीनों में देश की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में 1.10 लाख की दर्शक क्षमता वाले नए स्टेडियम का उद्घाटन होगा, जो 1982 में मोटेरा में बने 50 हजार की क्षमता वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की जगह लेगा। 

मोटेरा में बनने वाला ये नया स्टेडियम दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।  

गुजरात में बनने वाले इस नए स्टेडियम के 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की संभावना है। 

2013 में बनी थी मोटेरा में नए स्टेडियम निर्माण की योजना

इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना 2013 में तब के गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी। मोदी के बाद गुजरात क्रिकेट असोशिएशन के अध्यक्ष बने अमित शाह के लिए ये एक ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया।

इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था और पुराने स्टेडियम को गिराने में नौ महीने लग गए। मोटेरा के नए स्टेडियम के जनवरी 2020 तक बन जाने की संभावना है।  

65 एकड़ में फैला होगा मोटेरा का नया स्टेडियम

इस नए स्टेडियम को पुराने स्टेडियम को गिराकर बनाया जा रहा है। 65 एकड़ में बनने वाले साबरमती नदी के किनारे बनने वाले इस नए स्टेडियम में मुख्य स्टेडियम के अलावा-दो एक ही साइज की अतिरिक्त क्रिकेट पिचें, कई अन्य खेलों के लिए एक मल्टी-स्पोर्ट फैसिलिटी, एक समर्पिक मेट्रो स्टेशन, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक स्पोर्ट्स ऐकैडमी बनाई जाएगी। 

मोटेरे स्टेडियम है कई ऐतहासिक क्रिकेट रिकॉर्ड्स का गवाह

अपने तीन दशक लंबे इतिहास के दौरान मोटेरा स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी रहा है। इसी मैदान पर 1987 में सुनील गावस्कर ने अपना 10000 टेस्ट रन बनाया था, कपिल देव ने 1994 में रिचर्ड हैडली के 431 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड यहीं तोड़ा था, सचिन तेंदुलकर ने 1999 में इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था और भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को यहीं मात दी थी।

ग्लोबल डिजाइन फर्म पॉपुलस ने मोटेरा परियोजना पर काम किया और बुनियादी ढांचे को डिजाइन किया है। इसी फर्म ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का निर्माण किया था, ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अवसंरचना नवीकरण का काम भी इसी ने किया था, इसके अलावा इसने न्यू टॉटैनहम हॉत्स्पर स्टेडियम, द अलियांज एरीना, वेंबले का नवीकरण समेत दुनिया भर में कई प्रमुख स्टेडियमों के निर्माण कार्य से जुड़ा रहा है।

Open in app