बेन स्टोक्स ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को लताड़ा, 'कभी नहीं कहा भारत वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जानबूझकर हारा'

Ben Stokes: बेन स्टोक्स ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट को उस दावे को गलत बताया है जिसमें उन्होंने स्टोक्स की किताब का हवाले देते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान को बाहर करने के लिए इंग्लैंड से जानबूझकर हारा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 12:51 PM2020-05-29T12:51:43+5:302020-05-29T13:08:57+5:30

Never said India lost deliberately to England at World Cup 2019: Ben Stokes hits out at ex-Pakistan cricketer | बेन स्टोक्स ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को लताड़ा, 'कभी नहीं कहा भारत वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जानबूझकर हारा'

बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने अपनी किताब में 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाप भारत की बैटिंग पर सवाल उठाए हैंस्टोक्स ने कहा कि उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच जानबूझकर हारी

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन दावों को खारिज किया है जिसके मुताबिक उन्होंने अपनी हालिया किताब में भारत के इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के मैच में जानबूझकर हारने की तरफ इशारा किया था। अपनी नई किताब 'ऑन फायर' में स्टोक्स द्वारा पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारत के मैच के विश्लेषण ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

दरअसल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर हार गया था। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर इस दावे को खारिज करते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका बताया है।

पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा, पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हारा था भारत

सिकंदर बख्त ने ट्विटर पर लिखा, 'बेन स्टोक्स अपनी किताब में लिखते हैं कि भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 से बाहर करने के लिए इंग्लैंड से जानबूझकर हारा और हमने इसकी भविष्यवाणी की थी। पाकिस्तान भारत संबंध।'

बेन स्टोक्स ने किया भारत के जानबूझकर हारने के दावे को खारिज

एक ट्विटर यूजर द्वारा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के दावे पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टोक्स ने कहा, 'आपको ये नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है...इसे कहते हैं शब्दों से खिलवाड़ या क्लिक बेट।'

अपनी किताब 'ऑन फायर' में बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया की बैटिंग के बारे में क्या लिखा है

'यकीनन, जब 11 ओवरों में 112 रन की जरूरत थी और धोनी ने जिस तरह की पारी खेली थी, वह अजीब था। उनका इरादा छक्के से ज्यादा सिंगल लेने का था। जब दर्जनों गेंदें शेष थी तो भारत जीत सकता था।'

'... उनका (धोनी) या उनके साथी केदार जाधव का बहुत कम या कोई इरादा नहीं था। मेरे लिए, जबकि जीत अभी भी संभव है कि आपको हमेशा इसकी कोशिश करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह रहस्यपूर्ण था। मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह अजीब लग रहा था।'

Open in app