2018 में पुजारा ने ठोक डाले थे 521 रन, पैट कमिंस ने कहा, 'आगामी सीरीज में उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढना होगा'

Chesteshwar Pujara: 2018-19 में अपनी दमदार बैटिंग से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज दिलाने वाले पुजारा की काबिलियत की पैट कमिंस ने जमकर तारीफ की

By भाषा | Published: May 23, 2020 01:28 PM2020-05-23T13:28:22+5:302020-05-23T13:28:22+5:30

Need to find a way to outlast Chesteshwar Pujara, Says Pat Cummins | 2018 में पुजारा ने ठोक डाले थे 521 रन, पैट कमिंस ने कहा, 'आगामी सीरीज में उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढना होगा'

पैट कमिंस ने कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज में पुजारा को आउट करना होगी चुनौती (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsचेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 74.42 की औसत से 521 रन बनाये थेपुजारा की बदौलत भारत ने 2018 के दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हासिल की थी जीत

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें चेतेश्वर पुजारा की काबिलियत के बारे में पता है और उन्हें इस साल घरेलू श्रृंखला में उनकी पारी को सस्ते में समेटने का ‘तरीका ढूढ़ना’ होगा। पुजारा 2018-19 के दौरें पर शानदार लय में थे।

कमिंस को यह अच्छे से याद है कि उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। पुजारा ने उस श्रृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाये थे जिसमें में तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल था।

कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘ उन्होंने उस (2018-19) श्रृंखला में भारत के लिए रनों का अंबार लगाया था। वह ऐसे खिलाड़ियों में हैं जो क्रीज पर पैर जमाने के लिए समय लेते हैं और उन पर दबाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जिस तरह पिछली बार बल्लेबाजी की उसे रोकने का हमें तरीका ढूंढना होगा। पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। मुझे लगता है हमें खुद ही इसका तरीका ढूंढना होगा। कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को रोकने के लिए पुजारा को कुछ अलग करने के लिए विवश करना होगा।

2018-19 की सीरीज में पुजारा की दमदार बैटिंग के दम पर ही विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। इस साल के अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, लेकिन कोरोना की वजह से इस दौरे पर भी आशंका के बादल मंडरा रहा है।

Open in app