बीसीसीआई सीएफओ के बाद एनसीए सीओओ ने भी दिया इस्तीफा, निजी कारणों से लिया फैसला

क्रिकेट प्रशासन को लेकर उनकी जानकारी का अभाव इसका अहम कारण माना जा रहा है। इसके अलावा ‘अनुभव’ हासिल करने के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सवाल उठे थे।

By भाषा | Published: December 12, 2019 03:19 PM2019-12-12T15:19:30+5:302019-12-12T15:19:30+5:30

NCA COO Toofan Ghosh resigns citing personal reason | बीसीसीआई सीएफओ के बाद एनसीए सीओओ ने भी दिया इस्तीफा, निजी कारणों से लिया फैसला

बीसीसीआई सीएफओ के बाद एनसीए सीओओ ने भी दिया इस्तीफा, निजी कारणों से लिया फैसला

googleNewsNext
Highlightsराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य परिचालन अधिकारी तूफान घोष ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं था और यह व्यक्तिगत फैसला है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वित्त प्रमुख संतोष रांगणेकर के बाद अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य परिचालन अधिकारी तूफान घोष ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई का नया सीओओ होगा या एनसीए का पुराना उपसमिति वाला ढांचा फिर शुरू किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के दौर में वह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। घोष ने संपर्क करने पर कहा, ‘‘मैं इस मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’

घोष ने अपना इस्तीफा सीईओ राहुल जोहरी को भेज दिया है। बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘‘घोष ने इस्तीफा दे दिया है और राहुल को ईमेल कर दिया है। उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ा है। उन पर कोई दबाव नहीं था और यह व्यक्तिगत फैसला है।’’

क्रिकेट प्रशासन को लेकर उनकी जानकारी का अभाव इसका अहम कारण माना जा रहा है। इसके अलावा ‘अनुभव’ हासिल करने के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सवाल उठे थे।

Open in app