इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं आईसीसी ‘खराब रोशनी’ संबंधित नियमों में करे बदलाव

Nasser Hussain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जाने के नियमों में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि इससे इतनो वर्षों में कई टेस्ट प्रभावित हुए

By भाषा | Published: July 9, 2020 08:35 PM2020-07-09T20:35:26+5:302020-07-09T20:35:26+5:30

Nasser Hussain wants ICC to change its ‘bad light’ laws | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं आईसीसी ‘खराब रोशनी’ संबंधित नियमों में करे बदलाव

नासिर हुसैन चाहते हैं आईसीसी ‘खराब रोशनी’ संबंधित नियमों में करे बदलाव (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsनासिर हुसैन का मानना है कि आईसीसी को खराब रोशनी की वजह से खेल रोकने के नियमों में बदलाव की जरूरतयह एक ऐसी चीज है जिसकी आपको कोशिश करनी होगी: नासिर हुसैन

साउथम्पटन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खराब रोशनी से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करे जिसकी वजह से इतने वर्षों से टेस्ट मैच प्रभावित हुए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के शुरूआती दिन के खेल को महज 17.4 ओवर खेलने के बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण रद्द कर दिया।

आईसीसी इसका फैसला पूरी तरह से अंपायरों पर छोड़ती है जो मिलकर फैसला करते हैं कि खराब रोशनी खेलने के लिये खतरनाक होगी या फिर इसमें खेलना अनुचित होगा। इंग्लैंड के लिये 96 टेस्ट में 5764 रन बना चुके हुसैन को लगता है कि भले ही रोशनी थोड़ी खराब हो लेकिन शायद अंपायर खिलाड़ियों को लंबे समय तक खेलने के लिये रख सकते हैं।

नासिर हुसैन ने की खराब रोशनी से संबंधित नियमों में बदलाव की मांग

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसकी आपको कोशिश करनी होगी और इस खेल में नये व्यक्ति को समझानी होगी। आप इतना सारा धन लाइट में खर्च करते हो, लाइट को चलाइये। इस मौके पर उन्होंने बारिश की वजह से ऐसा किया। यह ऐसी चीज है जिसे मैं चाहूंगा कि आईसीसी इसमें बदलाव करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे भले ही कह सकते हैं कि ‘आप संन्यास ले चुके हो’ और आंकड़ों की बात करते हो, लेकिन देखिये, लाइट अभी जली हुई हैं। अगर अभी बारिश नहीं हो रही तो शायद खिलाड़ी इस चीज को समझ सकते हैं कि खेल को खुद को बेचते रहना चाहिए और अगर आप रुक सकते हो तो रुके रहिये। ’’

खराब रोशनी के नियमों की पहले भी आलोचना हो चुकी है। पिछले साल जनवरी में एससीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल रोक दिया था तब भी इन नियमों पर सवाल उठाये गये थे। एशेज 2013 में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 24 गेंद में 21 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे लेकिन अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया था। 

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी