ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का बड़ा बयान, इस साल नहीं होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप

इसी साल टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं...

By भाषा | Published: April 28, 2020 03:01 PM2020-04-28T15:01:07+5:302020-04-28T15:11:17+5:30

My personal opinion is no: Chris Lynn on holding T20 World Cup amid Covid-19 crisis | ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का बड़ा बयान, इस साल नहीं होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का बड़ा बयान, इस साल नहीं होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इस साल उनके देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मेहमान टीमों के लिए चीजों का इंतजाम करना बुरे सपने की तरह होगा। 

30 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि प्रशासक इस संकट की भयावहता को स्वीकार करके अच्छा काम करेंगे जिसके कारण दुनिया भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लिन ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा निजी नजरिया है कि नहीं (टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए)।’’ 

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस प्रतियोगिता के लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। लिन ने कहा, ‘‘बेशक हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इसका आयोजन हो लेकिन हमें उसका सामना करना होगा जो हमारे सामने होगा।’’ 

लिन ने इसके बाद उन चुनौतियों का जिक्र किया जिनका सामना आयोजकों को टूर्नामेंट का आयोजन करने की स्थिति में करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भरे से यहां टीमों को बुलाना बुरे सपने की तरह हो सकता है। होटल, यात्रा, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हफ्तों तक टीमों को होटल में रखना, ये चीजें काफी मुश्किल हो सकती हैं।’’ 

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लिन ने कहा, ‘‘किसी को भी वेतन में कटौती पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि खेल की बेहतरी के लिए आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा।’’

Open in app