कोच के आरोपों से 'आहत' मिताली राज ने कहा, 'मेरी देशभक्ति पर संदेह किया गया, देश के लिए 20 साल खेलना बेकार हो गया'

Mithali Raj: स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज ने कोच रमेश पवार के आरोपों पर कहा है कि उनकी देशभक्ति और प्रतिभा पर शक किया गया, वह आहत हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 29, 2018 12:13 PM2018-11-29T12:13:01+5:302018-11-29T12:14:02+5:30

My patriotism doubted, 20 years of playing for my country in vain, Says hurt Mithali Raj | कोच के आरोपों से 'आहत' मिताली राज ने कहा, 'मेरी देशभक्ति पर संदेह किया गया, देश के लिए 20 साल खेलना बेकार हो गया'

मेरी देशभक्ति पर संदेह किया गया: मिताली राज

googleNewsNext
Highlightsमिताली राज ने कोच रमेश पवार के आरोपों पर कहा कि ये उनके जिंदगी का सबसे काला दिनमिताली ने कहा, 'मेरी देशभक्ति और प्रतिभा पर संदेह किया गया, देश के लिए 20 साल खेलना बेकार हो गया'कोच रमेश पवार ने मिताली की तेजी से रन बनाने की काबिलियत पर उठाया था सवालपवार ने कहा था कि मिताली राज ने ओपनिंग न मिलने पर दी थी रिटायर होने की धमकी

नई दिल्ली: कोच रमेश पवार के आरोपों से आहत स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज ने कहा है कि वह ऐसी बातों से काफी दुखी और आहत हैं और ये उनके जीवने का सबसे काला दिन है। रमेश पवार ने बीसीसीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि मिताली राज ने अपनी पसंद का बैटिंग क्रम न मिलने पर 'रिटायर होने की धमकी' दी थी। 

मिताली राज ने रमेश पवार के आरोपों के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पर बेहद भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'मैं खुद पर लगाए गए आक्षेप से बहुत ही दुखी और आहत हूं। खेल के प्रति मेरा समर्पण और देश के लिए 20 साल खेलना। कड़ी मेहनत, पसीना बहाना, सब व्यर्थ हो गए।'

मिताली ने लिखा है, 'आज मेरी देशभक्ति पर संदेह किया गया, मेरी प्रतिभा पर सवाल उठाए गए और ये कीचड़ उछालना-ये मेरी जिंदगी का सबसे काला दिन है। भगवान मुझे शक्ति दे।' 


मिताली का ये ट्वीट कोच रमेश पवार के उस आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस स्टार बल्लेबाज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग का मौका न दिए जाने पर वर्ल्ड कप के बीच में ही संन्यास लेने की धमकी दी थी। पवार ने साथ ही मिताली राज पर झंझुलाहट दिखाने और अव्यवस्था फैलाने का भी आरोप लगाया था।

35 वर्षीय मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइल के मैच से बाहर किए जाने के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। मिताली राज को वर्ल्ड कप ग्रुप चरण के दो लगातार मैचों में हाफ सेंचुरी लगाने के बावजूद सेमीफाइनल टीम से बाहर कर दिया गया था। 

मिताली ने इस विवाद पर बीसीसीआई को लिखे पत्र में कोच रमेश पवार और सीओए सदस्य डायना एल्डुजी पर उन्हें अपमानित करने और उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

Open in app