मुरली विजय ने ठोकी 14 बाउंड्री, 67 गेंदों में बना डाले 107 रन

गुजरात ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद छह विकेट पर 121 रन बनाए। विदर्भ ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: March 2, 2019 07:37 PM2019-03-02T19:37:02+5:302019-03-02T19:37:02+5:30

Murali Vijay slams 107 against Meghalaya in Syed Mushtaq Ali T20 Trophy | मुरली विजय ने ठोकी 14 बाउंड्री, 67 गेंदों में बना डाले 107 रन

मुरली विजय ने ठोकी 14 बाउंड्री, 67 गेंदों में बना डाले 107 रन

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के शतक से शनिवार को सूरत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी टी20 मैच में मेघालय पर 92 रन की जीत के बावजूद तमिलनाडु की टीम सुपर लीग के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी। विदर्भ ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर पांचवीं जीत हासिल की और इन दोनों टीमों ने सुपर लीग में प्रवेश किया।

विदर्भ ग्रुप बी में 20 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। वहीं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के चार चार जीत से 16-16 अंक रहे। लेकिन गुजरात (1.28) ने बेहतर नेट रन रेट के बूते हिमाचल प्रदेश (0.705) और तमिलनाडु (0.397) को पछाड़ दिया और सुपर लीग के लिये क्वालीफाई किया। एक अन्य मैच में राजस्थान ने बिहार को 19 रन से मात दी। लेकिन दोनों टीमें पहले ही बाहर हो गयीं थीं। वहीं मेघालय की टीम छह में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। 

गुजरात ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद छह विकेट पर 121 रन बनाए। विदर्भ ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर हासिल कर लिया। वहीं मुरली विजय की 67 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के से खेली गई 107 रन की शानदार पारी और वाशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतक से तमिलनाडु ने दो विकेट गंवाकर 213 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मेघालय की टीम चार विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

Open in app